इंग्‍लैंड की वर्ल्‍डकप की जीत को लेकर कुमार विश्वास ने कह दी ये बड़ी बात

0
350

क्रिकेट वर्ल्ड कप का दौर रविवार 14 जुलाई से खत्म हो गया है| रविवार को इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच बहुत ही रोमांचक मुकाबला खेला गया| इस मुकाबले में इंग्लैण्ड ने अपनी शानदार जीत दर्ज की है| इस आख़िरी मैच के बाद देश-दुनिया के लोग सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन देने में लगे हुए हैं| वहीं ट्विटर पर अक्सर एक्टिव रहने वाले कवि कुमार विश्वास ने न्यूजीलैंड और इंग्लैंड से जुड़े लगातार कई ट्वीट करते हुए उन्होंने अपने व्यू दिए हैं | अब कुमार विश्वास ने एक वीडियो ट्वीट किया है, जिसमें इंग्लैंड की सड़कों पर सन्नाटा नजर आ रहा है|

Advertisement

इसे भी पढ़े: कर्नाटक की सियासी हलचल पर कुमार विश्वास ने साधा निशाना, कहा – खूँटामुक्त गधों की खरीद-फ़रोख़्त

उन्होंने इस वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा, ”हम जीतते तो धुआं-धुआं कर देते, एक ये हैं क़तई बेस्वाद लोग हैं ये गोरे तो.. #CWC19Final” वीडियो में लिखा है ‘जीतने के बाद का सन्नाटा’| इसी को लेकर विश्वास ने तंज कसा है|

वहीं एक और भारतीय फैन ने उनके ट्वीट पर वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, ”क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने के बाद कोई सेलीब्रेशन नहीं दिख रहा है… मुझे संदेह है कि कोई जानता भी हो कि इंग्लैंड क्रिकेट वर्ल्डकप जीत गई है|”

कुमार विश्वास ने इसी के साथ एक और ट्वीट में न्यूजीलैंड टीम की तारीफ करते हुए लिखा, ”डियर न्यूजीलैंड, आप लोगों ने शानदार और अच्छा खेल दिखाया, ये आपकी हार नहीं है भाई, यह क्रिकेट की जीत है|” 

वहीं मैच खत्म होने के बाद मोर्गन ने कहा, “मेरे और मेरी टीम समेत पिछले चार साल में इससे जुड़े सभी लेगों के लिए यह जीत बहुत मायने रखती है| सही योजना, कड़ी मेहनत, समर्पण, प्रतिबद्धता और किस्मत का साथ होने के कारण आज हम खिताब जीत पाए हैं|”

इसे भी पढ़े: नवजोत सिंह के पंजाब कैबिनेट से इस्तीफा देने के बाद शत्रुघ्न सिन्हा ने की तारीफ लेकिन निर्णय से हैं अचंभित

Advertisement