क्रिकेट का जन्मदाता कहे जानें वाले इंग्लैंड ने आखिर विश्व कप 2019 जीतनें के सपने को पूरा कर लिया| इंग्लैंड ने क्रिकेट इतिहास का सबसे रोमांचक फाइनल जीतकर विश्व कप की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया| इंग्लैंड ने फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर उसनें पहला विश्व का जीता है| इंग्लैंड वनडे विश्व कप जीतने वाला छठा देश बन गया है, और न्यूजीलैंड को लगातार दूसरे विश्व कप के फाइनल में हार का सामना करना पड़ा|
ये भी पढ़े: धोनी के रिटायरमेंट पर लता मंगेशकर ने की इमोशनल करने वाली अपील, जानें क्या कहा
इस रोमांचक मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 8 विकेट पर 241 रन बनाए| इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम 241 रन बनाकर ही आउट हो गई, और मैच टाई हो गया| इसके बाद नतीजे के लिए सुपरओवर खेला गया, जिसमें इंग्लैंड ने पहले बैटिंग करते हुए 15 रन बनाए, और न्यूजीलैंड ने भी इसके जवाब में 15 रन ही बनाए| दोबारा टाई होने के बाद विजेता चुनने के लिए अगले आधार का चयन किया गया, यह आधार अधिक बाउंड्री मारने का था| न्यूजीलैंड ने अपनी पारी के दौरान कुल 17 बाउंड्री लगायी थी, और वहीं इंग्लैंड ने 26 चौके और छक्के लगाये। इंग्लैड ने मैच में अधिक बाउंड्री लगाई थीं, जिसके कारण उसे विजेता घोषित किया गया|
बता दें, यह विश्व कप का पहला फाइनल है, जो सुपर ओवर में गया। रन बनानें के हिसाब से दोनों ही टीमें चैंपियन नहीं बनी, परन्तु इस नियम के कारण इंग्लैंड की टीम चैंपियन बनने में सफल रही। इंग्लैंड के बेन स्टोक्स को मैन ऑफ द मैच चुना गया, इसके अतिरिक्त न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन को प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया।
ये भी पढ़े: क्रिकेट में “डक वर्थ लुइस” रूल क्या है जानिए सब कुछ इसके बारे में यहाँ हिंदी में