World cup 2019: इंग्लैण्ड और वेल्स में 30 मई से शुरू होने वाले विश्व कप जबरदस्त मुकाबला देखने को मिलेगा| वहीं आईसीसी ने वर्ल्ड कप के लिए कॉमेंटटरों की सूची जारी कर दी है, साथ ही अपनी ब्रॉडकास्ट रणनीति की भी तैयारी अच्छी तरह से कर ली है| आईसीसी ने इस इस बात की जानकारी एक बयान के माध्यम से दी है, तो आप भी जाने कि इसमें किसे जगह मिल पाई है?
इसे भी पढ़े: IPL 2019, Final: बॉलीवुड एक्टर ने युवराज सिंह के लिए ये क्या कह दिया
जारी की गई इस सूची में भारत से सौरव गांगुली, संजय मांजरेकर और हर्षा भोगले का नाम शामिल हैं, जिन्हें कॉमेंट्री पैनल में जगह दी गई है| इस बार कमेंट्री करते हुए ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड की संयुक्त मेजबानी में हुए पिछले विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को पांचवां खिताब दिलाने वाले कप्तान माइकल क्लार्क दिखाई पड़ेंगे,लेकिन वहीं इसमें दिग्गज सुनील गावस्कर का नाम नहीं शामिल किया गया है|
इनके साथ ही पूर्व सलामी बल्लेबाज माइकल स्लेटर, मार्क निकोलस, नासिर हुसैन, इयान बिशप, मेलेनी जोंस, कुमार संगाकारा, माइकल अथर्टन, एलिसन मिशेल, ब्रेंडन मैकलम, ग्रीम स्मिथ, वसीम अकरम जैसे दिग्गजों खिलाड़ियों के नाम भी इस सूची में दर्ज हैं|
इसके अलावा इस सूची में शॉन पोलाक, माइकल होल्डिंग, ईशा गुहा, पोमी मांग्वा, साइमन डाउल, ईयान स्मिथ, रमीज राजा, अथर अली खान और इयान वार्ड के नाम भी लिखे हुए हैं|
इसे भी पढ़े: IPL-12 में इस बार कौन रहा हिट और कौन गया सुपर फ्लॉप, जानिए खिलाड़ियों का पूरा रिपोर्ट कार्ड यहाँ