IPL-12 में इस बार कौन रहा हिट और कौन गया सुपर फ्लॉप, जानिए खिलाड़ियों का पूरा रिपोर्ट कार्ड यहाँ

0
332

IPL-12 में मुंबई ने चेन्नई को हराकर चौथी बार खिताब अपने नाम किया| जिसके बाद मुंबई लौटी मुंबई इंडियंस टीम का जोरदादर स्वागत किया गया| क्या आपको मालूम है, कि आईपीएल 12 में इस बार को हिट रहा है, और कौन सुपर फ्लॉप गया है? यदि आपको इसके बारे में जानकारी कम है, तो यहाँ जानिये इसका पूरा रिपोर्ट कार्ड|

Advertisement

इसे भी पढ़े: IPL 2019: वो 5 खिलाड़ी, जिनकी वजह से मुंबई चौथी बार बना चैंपियन

सुपरहिट महंगे खिलाड़ी

1. जॉनी बेयरस्टो: डेविड वॉर्नर के साथ मिलकर इन दोनों खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन देते हुए  बोलर्स को धूल चटा दी|

टीम: हैदराबाद

बिके: 2.2 करोड़ रुपये

प्रदर्शन: 10 मैचों में 445 रन, 1 सेंचुरी और 1 हाफ सेंचुरी

1 रन की कीमत: 49,438 रुपये

2.सैम करन: इंग्लैंड के इस बहुत तेज खेलने वाले बोलर ने आईपीएल-12 की एकमात्र हैटट्रिक दिल्ली के खिलाफ लेते हुए  एक हाफ सेंचुरी बनाई।

टीम: पंजाब

बिके: 7.2 करोड़ रुपये

प्रदर्शन: 9 मैचों में 95 रन और 10 विकेट

एक रन की कीमत: 7.58 लाख रुपये

एक विकेट की कीमत: 72 लाख रुपये

इसे भी पढ़े: IPL 2019: मुंबई इंडियंस ने चेन्नई को हराकर, चौथी बार टी20 लीग का खिताब किया अपने नाम

सुपर फ्लॉप खिलाड़ी

1.जयदेव उनादकत: सौराष्ट्र के इस फास्ट बोलर की बल्लेबाजों ने बहुत अधिक फायदा उठाया और  हर ओवर में दस से अधिक रन बनाये|

टीम: राजस्थान

बिके: 8.4 करोड़ रुपये

प्रदर्शन: 11 मैचों में 10 विकेट

एक विकेट की कीमत: 84 लाख रुपये

2.वरुण चक्रवर्ती: बोलिंग में विविधता के बूते बेस प्राइज से 42 गुना अधिक कीमत पर बिका था लेकिन  खेल के दौरान  कंधे की चोट में चोट लगने की वजह से महज एक मैच ही खेल पाए।

टीम: पंजाब

बिके: 8.4 करोड़ रुपये

प्रदर्शन: 1 मैच में 1 विकेट

एक विकेट की कीमत: 8.4 करोड़ रुपये

3.शिवम दुबे: पिछले वर्ष ही यह खिलाड़ी मुंबई टी20 लीग में एक ओवर में पांच सिक्स मारे थे जिसके कारण उस समय यह खिलाड़ी चर्चा में आया  लेकिन आईपीएल में  अपना अच्छा प्रदर्शन देने में कामयाब नहीं हो पाए|

टीम: बैंगलोर

बिके: 5 करोड़ रुपये

प्रदर्शन: 4 मैचों में 40 रन और कोई विकेट नहीं

एक रन की कीमत: 12.50 लाख रुपये

एक विकेट की कीमत: शून्य

इस खिलाडियों का रहा अच्छा प्रदर्शन

1.रियान पराग: इस ऑलराउंडर खिलाड़ी की उम्र अभी केवल 17 साल ही है और यह इतनी हे उम्र में आईपीएल में फिफ्टी बनाने वाला सबसे युवा खिलाड़ी बनने का कारनामा कर  दिखाया और इसने बराबरी की टक्कर दी |

टीम: राजस्थान

बिके: 20 लाख रुपये

प्रदर्शन: 7 मैचों में 160 रन और 2 विकेट

एक रन की कीमत: 125500 रुपये

एक विकेट की कीमत: 10 लाख रुपये

इसे भी पढ़े: ICC World Cup 2019: इस विश्वकप में कब होगा भारत-पाकिस्तान का रोमांचक मुकाबला

Advertisement