World Cup 2019 INDvsPAK: मैच के पहले भारत और पाकिस्तान में विज्ञापन युद्ध, सानिया मिर्जा ने कह दी यह बड़ी बात

0
311

आईसीसी विश्वकप  की शुरुवात 30 मई से हो चुकी हैं, और  इस बीच खेले गए मैचों में लोगों ने कई जबरदस्त मुकाबले भी देखें हैं लेकिन वहीं अब लोगों को एक और जबरदस्त मुकाबले को देखना का बेसब्री से इन्तजार है| 16 जून रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच होने मुकाबले का लोगों को बेसब्री से इन्तजार हैं| बता दें, कि भारत और पाकिस्तान के बीच 16 जून को होने वाले क्रिकेट मैच को लेकर दोनों देशों के बीच विज्ञापन युद्ध अभी से शुरू हो गया है|  

Advertisement

इसे भी पढ़े: ICC World Cup 2019, IND vs NZ: किस टीम का रुकेगा आज विजय – रथ, इंडिया टीम की नजर जीत की हैट-ट्रिक पर

इस शुरू होने वाले विज्ञापन जंग को देखते हुए भारतीय टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा ने आपत्ति जताई है, क्योंकि इस विज्ञापन जंग में भारत और पाकिस्तान एक दूसरे का मजाक बनाने में लगे हुए हैं| इस ओर सानिया मिर्जा ने ट्वीट करते हुए अपना गुस्सा जाहिर किया है| विज्ञापनों को लेकर किया गया सानिया मिर्जा का ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है|

सानिया मिर्जा  ने दोनों देशों के विज्ञापन का विरोध करते हुए ट्वीट कर लिखा ‘बॉर्डर के दोनों तरफ ऐसे गंभीर विज्ञापन, सच में. आप लोगों को मैच की मार्केटिंग करने की जरूरत नहीं है, खासकर इस बकवास के साथ| इस मैच की तरफ पहले से ही लोगों का काफी ध्यान है| ये केवल क्रिकेट है, और अगर आपको लगता है कि इन सब से ज्यादा है, तो इसे हासिल करें|’  

इसे भी पढ़े: ICC World Cup 2019: इंडिया टीम को लगा बड़ा झटका, विश्व कप से बाहर हुए शिखर धवन

Advertisement