युवराज सिंह के संन्यास के एलान के बाद, सोशल मीडिया पर युवी के लिए आ रहे ऐसे रिएक्शन

भारतीय क्रिकेट टीम   के बहुत ही   बेहतरीन  और अच्छा प्रदर्शन देने वाले बल्लेबाज युवराज सिंह ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने का ऐलान कर दिया है | यह ऐलान युवराज सिंह ने मुंबई में किया है |युवराज ने मुंबई में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में अपने भावनात्मक संबोधन में कहा कि, उनके पास आज जो कुछ है, क्रिकेट ने दिया है | क्रिकेट ही वह वजह है, जिसके कारण वह आज यहां बैठे हैं |जैसे ही युवराज के क्रिकेट से संन्यास के ऐलान की बात  मीडिया के सामने आई, तो वैसे ही सोशल मीडिया पर कमेंट्स आने शुरू हो गए |

Advertisement

इसे भी पढ़े: World Cup 2019 : टीम इंडिया की शानदार जीत पर, प्रीति से लेकर इन सितारों ने मनाया ऐसे जश्न

बीसीसीआई (BCCI) ने युवराज सिंह (Yuvraj singh) के क्रिकेट से संन्यास पर उन्हीं की कही बात को ट्वीट करते हुए कहा, ‘क्रिकेट में 25 साल बाद मैंने आगे बढ़ने का फैसला किया है | क्रिकेट ने मुझे वह सब कुछ दिया है जो मेरे पास है. इस यात्रा का हिस्सा बनने के लिए धन्यवाद… युवराज सिंह |’

आईसीसी ने युवराज के संन्यास पर लिखा, JUST IN: # CWC11 में प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट रहे युवराज सिंह ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है |

मुंबई इंडियंस ने ट्वीट करते हुए कहा, युवी कर सकते हैं | युवी ने हमेशा… किया. धन्यवाद, चैंपियन | अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट आपके जैसे मैच विजेता को याद करेगा |

पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने लिखा, खेल के इतिहास के सबसे महान मैच विजेताओं में से एक, एक फाइटर, जिसने कठिन चुनौतियों के माध्यम से एक असाधारण करियर बनाया और हर बार विजेता बना | हम सभी को आप पर बहुत गर्व है #युवराजसिंह, आप क्या कर सकते हैं | क्या कुछ आपने हमारे देश @ YUVSTRONG12 के लिए किया है |

वहीं पूर्व क्रिकेट वीरेंद्र सहवाग ने ट्वीट किया, खिलाड़ी आएंगे और जाएंगे, लेकिन @ YUVSTRONG12 जैसे खिलाड़ी बहुत कम पाए जाते हैं | आपको जीवन में शुभकामनाएं, युवी # युवराजसिंह | हमेशा शुभकामनाएं |

कोलकाता नाइट राइडर्स ने ट्वीट किया,

एक ओवर में 6 बॉल पर 6 सिक्स

वर्ल्ड कप विजेता

एक सच्चा चैंपियन इसे भी पढ़े: युवराज सिंह कर चुके हैं इन फिल्मों में काम, और जानिए सिक्सर किंग युवी के बारे में 10 अहम बातें

Advertisement