SBI Bank Recruitment 2019: 8,653 क्लर्क पदों के लिए Notification जारी, ऐसे करे ऑनलाइन आवेदन

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने 8,653 क्लर्क पदों के लिए विज्ञापन जारी किया है | बैंक में रोजगार पाने के इच्छुक अभ्यर्थी इन पदों के लिए आवेदन कर सकते है | आवेदन की अंतिम तिथि 3 मई 2019 है | आवेदक इस भर्ती प्रक्रिया में State Bank Of India की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर आवेदन कर सकते है | एसबीआई के द्वारा निकाली गयी Junior Associate (Customer Support & Sales) पद के लिए भर्ती क्लेरिकल ग्रेड के अंतर्गत आती है | बैंक ने प्रिलिमनरी परीक्षा का आयोजन जून 2019 और मुख्य परीक्षा का आयोजन 10 अगस्त 2019 को करने की घोषणा की है |

Advertisement

SBI द्वारा निकाली गयी वैकेंसी हर राज्य में अलग-अलग है | इसके विषय में पूरी जानकरी आप नोटिफिकेशन के द्वारा प्राप्त कर सकते है |

ये भी पढ़ें: स्‍टेट बैंक में प्रोबेशनरी ऑफिसर पदों पर 2000 बम्पर भर्तियां

कुल पदों की संख्या (Total Number Of Posts)

8,653 पद

पद का नाम (Posts Name)

जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट & सेल्स)

योग्यता (Eligibility)

मान्यता प्राप्‍त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन उत्तीर्ण करना अनिवार्य है |

आयु सीमा (Age Limit)

1 अप्रैल 2019 को आवेदक की आयु 20 वर्ष से 28 वर्ष के बीच में होनी चाहिए | आवेदक का जन्म 2 अप्रैल 1991 और 1 अप्रैल 1999 के बीच होना अनिवार्य है, आयु की गणना में दोनों तारीखों को शामिल किया गया है |

वेतन (Salary)

11765-655/3-13730-815/3-16175-980/4-20095-1145/7-28110-

2120/1- 30230-1310/1-31450.

चयन प्रक्रिया (Selection Process)

अभ्यर्थी का चयन दो चरणों में किया जायेगा प्रारंभिक परीक्षा और मुख्‍य परीक्षा

प्रारंभिक परीक्षा में क्‍वालिफाई करने वाले उम्‍मीदवारों को मुख्‍य परीक्षा में भाग लेने का अवसर प्रदान किया जायेगा, मुख्‍य परीक्षा के  कट ऑफ़ के अंतर्गत आने वाले अभ्यर्थियों का चयन बैंक द्वारा किया जायेगा |

आवेदन फीस (Appliying Fees)

1. SC/ ST/ PWD: 125 रुपये

2. सामान्‍य वर्ग/ EWS/ OBC: 750 रुपये

ऐसे करें अप्लाई (Applying Process)

इच्छुक अभ्यर्थी बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट वेबसाइट https://bank.sbi/careers या https://www.sbi.co.in/careers पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं |

अधिकारिक नोटिफिकेशन  यहाँ क्लिक करे
ऑनलाइन आवेदन हेतु रजिस्ट्रेशन || लॉग इन
आधिकारिक वेबसाइट यहाँ क्लिक करे

ये भी पढ़ें: जूनियर इंजीनियर के 6,379 पदों पर निकली भर्तियां

Advertisement