Home Health यदि आप बच्चे की याददाश्त क्षमता बढानें को लेकर है परेशान, तो...

यदि आप बच्चे की याददाश्त क्षमता बढानें को लेकर है परेशान, तो अपनाये ये टिप्स

0
381

दुनिया में बहुत से ऐसे बच्चे होते हैं, जिनके अंदर कुछ भी याद रखने की क्षमता बहुत कम रहती हैं | उन्हें कुछ बताया जाता है या फिर पढ़ाया जाता है तो अपने दिमाग में वो चीज ज्यादा देर तक नहीं रोक पाते हैं | जिसकी वजह उस बच्चे के अभिभावक भी काफी परेशान रहते हैं,  इसलिए यदि आप भी अपने बच्चे की याददाश्त क्षमता बढानें को लेकर परेशान रहते हैं, तो आप भी ये टिप्स जरुर अपनाएं |

इसे भी पढ़े: Right and Accurate Decisions: सही और सटीक निर्णय लेने की अपनी क्षमता को ऐसे बनाएं बेहतर

विजुअलाइज से पढ़ाएं 

आप बच्चों का दिमाग एकत्रित करने के लिए विजुअलाइज करने का रास्ता अपना सकते है | आप अपने बच्चों को कहें कि, वे अपने दिमाग में कुछ भी पढ़ रहें हैं उन चीजों की तस्वीरें  पूरी तरह से सेट करके रखें | इसके अलावा आप विजुअल गेम्स, प्ले काड्र्स और कुछ ऐसी चीजें भी ले सकते हैं, जिनसे आपके बच्चे को खुश रहें और समझ सके |

बच्चे को टीचर की भूमिका में आने दें

यदि आपका बच्चा पढ़ने में कम मन लगा रहा है तो आप अपने बच्चे से कहें की वो तम्हे खुद पढ़ाये और आप अपने बच्चे से कुछ सवाल करें| इसके बाद उस समय आपका बच्चा जो  आपको पढ़ायेगा वो सब उसके दिमाग में सेव हो जाएगा | 

कविता या कहानी के माध्यम से समझाएं  

आप कभी भी अपने बच्चे को पढ़ाएं तो उसे एक साथ बहुत सारा न पढ़ाएं उन्हें हमेशा कहानी या कविता  सुनाकर भी उसके दिमाग में सेव करा सकते है | इसके अलावा आप कविता या कहानी से उसे होमवर्क भी दे सकते हैं जिससे उसे कुछ चीजें लम्बे समय तक याद रहें |   

इसे भी पढ़े: आँखें झपकाना है जरूरी, कम पलकें झपकाने से हो सकती है ये बीमारी