पहली बार कार चलना सीख रहे है, तो अपनाये ये आसान टिप्स

दुनिया में बहुत से लोग ऐसे होते हैं, जिन्हे कार चलाना बेहद पसंद होता है, लेकिन वो हादसे होने की वजह से कार की ड्राइविंग करने से पीछे हटने लगते हैं| इसके साथ ही वह कार चलाना कभी भी सीख नहीं पाते हैं| इसलिए यदि आप भी पहली बार कार चलाना सीख रहें हैं, तो आप इन आसान टिप्सों को अपनाए जिससे आप बहुत जल्द कार चलाना सीख जाएंगे|

Advertisement

इसे भी पढ़े: मोदी सरकार के इस नए नियम से फर्जी ‘ड्राइविंग लाइसेंस’ और ‘दलाली’ पर लगेगी रोक

कार ड्राइव करनें से पहले लें पूरी जानकारी 

यदि आपने पहले कभी कार नहीं चलाई है और पहली बार सीख रहे हैं, तो आप सबसे पहले कार के बारे में सही से पूरी जानकारी लें| जैसे-स्टीयरिंग, गियर, क्लच, ब्रेक, एक्सेलेरेटर और हैंड ब्रेक के बारे में जान लें क्योंकि, ये सारी जानकारी आपको  ड्राइव के दौरान काम आएंगी|

सीटिंग पॉजिशन को करे एडजस्ट

कार की ड्राइवर सीट पर बैठने के बाद आप अपनी हाईट के मुताबिक़ सीट को करे और स्टीयरिंग को भी अपने अनुसार एडजस्ट कर लें, क्योंकि इससे आपको स्टीयरिंग की सही पकड़, आसानी से ब्रेक और क्लच तक पहुंचने में आराम रहेगी|  

पूरा ध्यान ड्राइविंग पर रखें 

ड्राइव करते समय आप अपना पूरा ध्यान ड्राइविंग पर रखें है। इसके लिए रियर व्यू मिरर और साइड मिरर को अपने मुताबिक सेट करके रखें, ताकि आपकी नजरें चारों तरफ देख सकें।

एकाग्रता से करें ड्राइविंग  

आप जब भी ड्राइविंग करे तो आपका मन पूरी तरह से एकाग्र होना चाहिए उस समय आपको किसी भी तरह की चिंता नहीं करनी चाहिए| ऐसा करने से आपके साथ कोई भी घटना घट सकती है, इस लिये हमेशा शांत मन से ड्राइविंग करनी चाहिए|  

दूसरे वाहनों से उचित दूरी बनाकर रखें 

गाड़ी चलाते समय सड़क पर उचित दूरी बनाए रखें, क्योंकि कई बार ऐसा होता है, कि आगे  चल रही गाड़ी अचानक ब्रेक मार देने पर आप अपनी कार का संतुलन बना सके अर्थात अपनी कर को लड़नें रोक सके|  

इसे भी पढ़े: Motor Vehicles (Amendment) Bill : मोटर वीइकल्स विधेयक पास हुआ तो गलत ड्राइविंग में जानिए किस गलती पर कितना लगेगा फाइन

Advertisement