अगर आप फ्री वाई-फाई का उपयोग करते है तो जान ले ये बात | Use Public Wi-Fi Safely on Phones

वैसे तो आजकल अधिकतर लोग स्मार्टफोन का इस्तेमाल करते हैं, वहीं कुछ लोग फ्री का वाई-फाई का भी उपयोग करते हैं| बता दें, कि हैकर्स आसानी से वाई-फाई राउटर कंट्रोल कर सकते हैं और मालूम कर सकते हैं कि, डेटा का उपयोग आप किस काम के लिए कर रहे हैं। हैकर्स अच्छे से जानकारी रखते हैं कि, फ्री वाई-फाई तलाश रहे लोगों को कन्फ्यूज करना बहुत ही आसान होता है।

Advertisement

इसे भी पढ़े: Flipakart पर जारी हुआ Xiaomi Redmi K20 का Teaser | 17 जुलाई से शुरू होगी सेल | K20 Lanuch Date in इंडिया

जब आप फ्री वाई-फाई नेटवर्क खोज रहे हों, तब आप किसी हैकर का नकली कनेक्शन का चयन कर लें क्योंकि स्कैमर अक्सर मिलते-जुलते नामों से अपना कनेक्शन बनाते हैं। जैसे CAFE_WIFI या WIFICAFE, अब इनमें से एक सही है और एक नकली लेकिन आप इसे तभी पहचान सकते हो  जब आपके इसकी असली जानकारी रहेगी| यह जानकारी अक्सर पोस्टर्स पर मिलती है या मालिक से प्राप्त की जा सकती है। इसलिए यदि आप भी फ्री वाई-फाई का उपयोग करते है, तो जान ले ये बाते|  

फ्री वाई-फाई का उपयोग करते समय  इन 5 बातों का रखें ध्यान

1.अगर फ्री वाई-फाई का उपयोग करना है तो ऐसी साइट्स पर कभी भी न जाएँ जहां पर्सनल जानकारियां माँगी जाएँ|आप कभी अपना बैंक अकाउंट, आधार नंबर, घर का पता फ्री कनेक्शन से किसी साइट को ना दें।

2.नेटवर्क वेरिफाई कीजिए| एअरपोर्ट, रेलवे स्टेशन जैसी जगहों पर फ्री वाई-फाई साइट का ऑफिशियल लॉगइन पेज रहता है। यदि आपको यह न दिखे, तो ये वो नहीं है जिसे आप खोज रहे हैं।

3.HTTPS वेबसाइट्स ही सर्फ करें, अगर सिर्फ HTTP ही है, तो सर्फिंग करने से बचें|

4.एंटीवायरस उन सॉफ्टवेअर्स से बचाते हैं, जिनका काम सिस्टम में सेंध लगाना है। फायरवॉल एनेबल्ड रखिए। ऐसे पासवर्ड का इस्तेमाल करें जो जल्दी किसी को न मालूम हो| 

5.वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) का उपयोग करें| पब्लिक वाई-फाई में यह आपको सुरक्षित रखेगा| स्टार्टिंग पॉइंट से वेबसाइट तक सिक्योर रखने का काम करता है|

इसे भी पढ़े: Oppo K3 Teaser| जल्द ही भारतीय बाज़ार में आएगा Oppo K3, क्या है ख़ास स्पेसिफिकेशन, फीचर्स

Advertisement