अब भारत में Xiaomi Redmi K20 और K20 Pro बहुत जल्द लॉन्च होने जा रहा है,क्योंकि Flipkart पर ये दोनों स्मार्टफोन जारी कर दिए गए हैं| वहीं इन दोनों फोन की सेल भी 17 जुलाई से शुरू हो जाएगी| जानकारी देते हुए बता दें, कि इनका टीजर पहले ही ई-कॉमर्स वेबसाइट पर जारी कर दिया गया था| रिपोर्ट्स के मुताबिक, Flipkart पर लॉन्च के साथ ही इसकी बिक्री शुरू की जाएगी| इस ई-कॉमर्स वेबसाइट पर इन नए स्मार्टफोन्स की खासियतों के बारे में भी बताया गया है|
इसे भी पढ़े: Oppo K3 Teaser| जल्द ही भारतीय बाज़ार में आएगा Oppo K3, क्या है ख़ास स्पेसिफिकेशन, फीचर्स
Flipkart के द्वारा रिलीज किये गए इस टीजर के मुताबिक, इस स्मार्टफोन में फ्लैगशिप प्रॉसेसर के ताथ AI बेस्ड ट्रिपल कैमरा, ऑरा प्राइम डिजाइन और इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है | इसके पहले इन दोनों स्मार्टफोन को चीनी में लॉन्च कर दिया गया है और अब ये स्मार्टफोन भारत के यूजर्सं के पास भी बहुत जल्द दिखने वाले हैं | जानकारी देते हुए बता दें कि अब 17 जुलाई से सभी यूजर्स इन दोनों फोनो के लिए ऑर्डर Flipkart पर कर सकते हैं |
Redmi K20 और Redmi K20 Pro इन दोनों स्मार्टफोन्स में नैनो होलोग्राफिक टेक्नॉलजी यूज की गई है| जिससे फ्लेम की तरह टेक्सचर बैक पैनल पर देखने को मिलता है| रियर में भी ग्लास है और ये कर्व्ड पैनल है| दोनों स्मार्टफोन्स में 6.39 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले दी गई है और स्क्रीन टु बॉडी रेश्यो 91% की है|
Redmi K20 Pro में तीन कैमरे दिए गए हैं, जिनमें से एक 48 मेगापिक्सल का है और इसमें Sony IMX 586 सेंसर दिया गया है| दूसरा लेंस 13 मेगापिक्सल का है, और ये वाइड एंगल है, जबकि तीसरा लेंस 8 मेगापिक्सल है और ये डेप्थ सेंसिंग के लिए है| सेल्फी के लिए इस स्मार्टफोन में 20 मेगापिक्सल का पॉप अप फ्रंट कैमरा दिया गया है|
इसे भी पढ़े: सावधान : 1 करोड़ से ज्यादा यूजर्स चला रहे अपने फ़ोन में सैमसंग का फर्जी ऐप