अब भारतीय बाजार में एक और स्मार्टफोन बहुत जल्द लॉन्च होने वाला है| जानकारी देते हुए बता दें, कि अब जल्द ही भारतीय बाजार में Oppo K3 को लॉन्च किया जा सकता है| इसके पहले इस स्मार्टफोन को मई महीने में चीनी मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। वहीं इसका ‘Notify Me’ टीज़र पेज भी अमेज़न इंडिया की वेबसाइट पर लाइव कर दिया गया है| जिसे देखने के बाद साफ अंदाजा लगाया जा सकता है, कि यह Oppo K3 की तरफ से इशारा किया गया है, क्योंकि टीज़र पेज पर स्क्रीन टू बॉडी रेशियो और गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्शन जैसे फीचर दिए गए हैं, जो इस Oppo K3 की ही ओर इशारा करते हैं।
इसे भी पढ़े: Realme का 64MP वाला ज़बरदस्त कैमरा फोन, आ रहा सबसे पहले भारत में
Oppo K3 की कीमत
चीनी मार्केट में ओप्पो के3 के 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,599 चीनी युआन (लगभग 16,100 रुपये) तय करके रखी गई है| वहीं 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,899 चीनी युआन (लगभग 19,100 रुपये) है। इसका टॉप वेरिएंट 8 जीबी रैम + 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट से लैस किया गया है और इसकी कीमत 2,299 चीनी युआन (लगभग 23,200 रुपये) है। वहीं अब अनुमान लगाया जा रहा है कि भारत में इसकी कीमत भी इन्हीं के आसपास हो सकती है|
Oppo K3 स्पेसिफिकेशन, फीचर्स
यह एंड्रॉयड फोन 9.0 पाई पर आधारित कलरओएस 6.0 पर चलेगा| इसके साथ ही इस फोन में 6.5 इंच का फुल-एचडी+ (1080×2340 पिक्सल) फुल-एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले भी दिया गया है, इसका आस्पेक्ट रेशियो 19.5:9 का है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए फोन में स्नैपड्रैगन 710 प्रोसेसर के साथ 6 जीबी और 8 जीबी रैम यूजर्स को उपलब्ध होगा|
इसमें 16 मेगापिक्सल का पॉप-अप सेल्फी कैमरा मौजूद है। फोन के पिछले हिस्से पर दो रियर कैमरे दिए गए हैं, 16 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और 2 मेगापिक्सल का सेकेंडरी, डेप्थ सेंसर के साथ उपलब्ध कराया गया है। Oppo K3 में एआई पोर्टेट मोड और एआई सीन डिटेक्शन जैसे कैमरा फीचर्स भी यूजर्स को मिलेगा|
सॉफ्टवेयर एल्गोरिथ्म का उपयोग करके डार्क शॉट्स को ब्राइट करने के लिए अल्ट्रा क्लियर नाइट व्यू 2.0 फीचर भी मौजूद है। Oppo K3 के तीन स्टोरेज वेरिएंट हैं, एक 64 जीबी, दूसरा 128 जीबी और तीसरा 256 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज के साथ दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ ए-जीपीएस और यूएसबी शामिल है।
सिक्योरिटी के लिए फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। Oppo K3 में जान फूंकने के लिए 3,765 एमएएच की बैटरी दी गई है जो ओप्पो वूक 3.0 तकनीक के जरिए फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करेगी|
इसे भी पढ़े: Xiaomi Redmi 7A in India | 4 जुलाई को भारत में लांच होने जा रहा है ये स्मार्टफोन, ये है खूबिया