Independence Day 2019: 73वें स्वतंत्रता दिवस पर इन मैसेजेस से दें बधाई

Independence Day 2019:  इस बार पूरा भारत 15 अगस्त को 73वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा| वहीं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी दिल्ली के लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फराने के लिए उपस्थित होंगे| कल के दिन 15 अगस्त को सभी स्थानों पर झंडा रोहण किया जाएगा | इसके अलावा 15 अगस्त के मौके पर सभी लोग एक दूसरे को बधाई भी देते हैं, कुछ लोग एक दूसरे से मिलाकर बधाई देते है, वही कुछ लोग मैसेज या कॉल के माध्यम से भी बधाई देते हैं, तो इसलिए आप भी 73वें स्वतंत्रता दिवस पर इन मैसेजेस से बधाई दे सकते हैं|

Advertisement

इसे भी पढ़े: पाकिस्तान प्रधानमंत्री इमरान आज पीओके में मनाएंगे स्वतंत्रता दिवस, विधानसभा में देंगे भाषण

1.ना सरकार मेरी है ! न रौब मेरा है ! ना बड़ा सा नाम मेरा है !

मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है , मैं “हिन्दुस्तान” का हूं…और “हिन्दुस्तान” मेरा है…

जय हिन्द

15 अगस्‍त की शुभकामनाएं

2.फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई,

हम उन शहीदों को प्रणाम करते हैं,

जो मिट गए देश पर, हम उनको सलाम करते हैं !

स्‍वतंत्रता दिवस मुबारक हो !!!

3.मोक्ष पाकर स्वर्ग में रखा क्या है,

जीवन सुख तो मातृभूमि की धरा पर है, 

तिरंगा कफ़न बन जाए इस जनम में, 

तो इससे बड़ा धर्म क्या है !

Happy Independence Day 2019

4.वतन है मेरा सबसे महान,

प्रेम सौहार्द का दूजा नाम, 

वतन-ए-आबरू पर है सब कुर्बान 

शांति का दूत है मेरा हिन्दुस्तान !!!

Happy Independence Day

5.सुन्दर है जग में सबसे, नाम भी न्यारा है,

जहां जाति-भाषा से बढ़कर, देश-प्रेम की धारा है,

निश्‍छल, पावन, प्रेम पुराना, वो भारत देश हमारा है !!!

15 अगस्‍त की शुभकामनाएं

6.गूंज रहा है दुनिया में भारत का नगाड़ा,

चमक रहा आसमान में देश का सितारा,

आज़ादी के दिन आओ मिलकर करें दुआ…

कि बुलंदी पर लहराता रहे तिरंगा हमारा

Happy Independence डे

7.चलो फिर से वो नज़ारा याद कर लें,

शहीदों के दिल में थी वो ज्वाला याद कर लें,

जिसमें बहकर आज़ादी पहुंची थी किनारे पर,

देशभक्तों के खून की वो धारा याद कर लें !!!

8.कांटों में भी फूल खिलाएं,

इस धरती को स्वर्ग बनाएं,

आओ, सब को गले लगाएं,

हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएं !!!

हैप्पी इंडिपेंडेंस डे

9.दे सलामी इस तिरंगे को

जिससे तेरी शान है

सर हमेशा ऊंचा रखना इसका

जब तक तुझमें जान है

हैप्पी इंडिपेंडेंस डे

10.दोस्ताना इतना बरकरार रखो कि,

मज़हब बीच में न आए कभी,

तुम उसे मंदिर तक छोड़ दो,

वो तुम्हें मस्जिद छोड़ आए कभी !

स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं !!!

15 अगस्‍त की शुभकामनाएं

इसे भी पढ़े: Republic Day Guest 2019: गणतंत्र दिवस के मुख्‍य अतिथि कौन होंगे, क्यों मनाते है हम – पढ़े यहाँ

Advertisement