भारत में पत्रकारों के लिए आयी चौंकाने वाली रिपोर्ट, चीन की हालत और ज्यादा ख़राब

0
249

उत्तर प्रदेश में एक रिपोर्टर से मारपीट का मामला सामने आया है| जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है| वायरल हुए वीडियो में आप देख सकते हैं, कि अमित शर्मा नाम के स्ट्रिंगर की रेलवे पुलिस जमकर पिटाई कर रही है| पहले उस रिपोर्टर का  मोबाइल छीना गया, और बाद मारपीट होने लगी| इसके बाद उस शख्स को पुलिस वालों ने रात भर जेल में रखा|

Advertisement

इसे भी पढ़े:  एयर फ़ोर्स विमान AN-32 के मलबे की आई पहली खौफनाक मंजर की तस्वीर – Watch Video

बता दें, कि इस रिपोर्टर  ट्रेक शंटिग (ट्रेक बदलना) के दौरान मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतरने के बाद बाधित हुए रेल मार्ग की रिपोर्टिंग कर रहा था, जिसके कारण पुलिस ने इसे इतनी सजा दी है|

अभी इस मामले के कुछ दिनों पहले ही मेक्सिको की एक महिला जर्नलिस्ट की हत्या कर दी गई थी| भारत और मेक्सिको में पत्रकारों के साथ इससे पहले भी काफी अपराध किये जा चुके हैं| बता दें, अब तक इस देश में 100 से भी अधिक जर्नलिस्ट्स की हत्या हो चुकी है|

इन बढ़ते मामलों को देखते हुए वर्ल्ड प्रेस फ्रीडम इंडेक्स ने एक ग्राफ जारी किया| जिसमें पत्रकारों के लिए सबसे खतरनाक स्थानों की जानकारी दी गई है|इस ग्राफ में बताया गया है, कि पत्रकारों के लिए सबसे खतरनाक जगह चीन, सोमालिया औरक्यूबा है| इसके अलावा इनके सबसे सुरक्षित जगह नॉर्वे को बताया गया|

इसे भी पढ़े: लापता विमान AN-32 का मिला मलबा, भारतीय वायुसेना ने की इस बात की पुष्टि

Advertisement