Saaho Teaser: प्रभास की फिल्म, ‘साहो’ का टीजर हुआ रिलीज, शानदार है एक्शन Watch

बॉलीवुड की बेहतरीन कलाकार श्रध्दा कपूर और ‘बाहूबली’ फिल्म के सुपरस्टार प्रभास की फ़िल्म  ‘साहो’ बहुत जल्द सिनेमाघरों में रिलीह होने वाली हैं| वहीं प्रभास  की  फिल्म ‘साहो’ का टीजर रिलीज  कर दिया गया है| फिल्म ‘साहो’ का टीजर एक्शन वाच के कारण इतना शानदार है कि देखते ही देखते यह सोशल मीडिया पर भी  अपना जलवा बिखेर रहा है| जानकारी देते हुए बता दें कि ‘  फिल्म के लीड एक्टर प्रभास और एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर  ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी फ़िल्म ‘साहो’ के टीजर रिलीज होने की जानकारी दी है|

Advertisement

इसे भी पढ़े: रजनीकांत और अक्षय कुमार की मूवी ‘रोबोट 2.0’ चीनी बॉक्स ऑफिस में भी सभी रिकॉर्ड तोड़ने को तैयार, 12 जुलाई को चीन में होगी रिलीज

प्रभास  की जल्द रिलीह होने वाली फिल्म ‘साहो’  का टीजर  सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है |  इसका टीजर  एक्शन और थ्रिलर पर आधारित है| रिलीज किये गए टीजर में साउथ के सुपरस्टार प्रभास और श्रद्धा कपूर का लुक काफी स्टाइलिश नजर आ रहा है| अब इस फ़िल्म का टीजर देखने के बाद लोगान को इस फ़िल्म को देखने का भी बेसब्री से इन्तजार हैं|   

यह फ़िल्म स्वतंत्रता दिवस के मौके पर 15 अगस्त को रिलीज कर दी जाएगी| वहीं फिल्म ‘साहो’   हिंदी के साथ-साथ तमिल और तेलुगु भाषा में भी रिलीज की जाएगी| इस फिल्म में प्रभास और श्रध्दा अहम भूमिका निभा रही हैं| इसके साथ ही इस फिल्म में नील नितिन मुकेश, अरुण विजय और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकार भी अहम भूमिका के साथ नजर आएंगे| वहीं इस फिल्म के  प्रोड्यूसर भूषण कुमार, वी. वाम्शी कृष्णा रेड्डी और प्रमोद उप्पलपति  हैं, जबकि इसका डायरेक्शन सुजीत द्वारा किया जा रहा है|  

इसे भी पढ़े: Disha Patani B’Day Speacial : दिशा पटानी बर्थडे पर देखें Video और Photos

Advertisement