एयर फ़ोर्स विमान AN-32 के मलबे की आई पहली खौफनाक मंजर की तस्वीर – Watch Video

भारतीय वायुसेना  का एक विमान 3 जून से लापता था, तब से इस विमान की खोज जारी थी | वहीं अब लापता एएन-32 (AN-32) विमान का मलबा आठ दिन बाद मिल गया है| इस विमान का मलबा अरुणाचल प्रदेश के टाटो इलाके में लगभग 12,000 फुट की ऊंचाई पर मिला है| अब एयर फोर्स विमान AN-32 के मलबे की पहली खौफनाक मंजर की तस्वीर सामने आ गई है|

Advertisement

इसे भी पढ़े: लापता विमान AN-32 का मिला मलबा, भारतीय वायुसेना ने की इस बात की पुष्टि

मीडिया की तरफ से शेयर किए गए तस्वीर में AN-32 विमान का मलबा और झुलसे हुए पेड़ साफ दिखाई दे रहे हैं, कि जब विमान गिरा होगा तो, उसमें कितनी भयानक आग लगी होगी| 3 जून से लापता हुए AN-32 विमान ने 8 क्रू मेंबर और 5 यात्रियों के साथ उड़ान भरी थी| जिसके बाद ही यह क्रैश हो गया था| इसके बाद ही इस विमान को तलाशने के लिए इंडियन एयरफोर्स ने लगातार अभियान जारी कर रखा था|  

अरुणाचल प्रदेश की दुर्गम पहाड़ियों पर जहां AN-32 का मलबा दिख रहा वहां तक पहुंचना काफी मुश्किल साबित होगा | वहीं अरुणाचल प्रदेश के डीजीपी एसबीके सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि सेना, वायुसेना और स्थानीय प्रशासन की आपसी तालमेल के लिए बैठक हुई है, और  जहां मलबा है, वहां तक पहुंचना बहुत मुश्किल काम है|

वहीं, वायुसेना ने बताया है कि, वायुसेना, सेना और स्थानीय प्रशासन की पर्वतारोही टीम बनाई जा रही है | उन्हें हेलीकॉप्टरों से वहां पहुंचाया जाएगा, ताकि वो बचे हुए लोगों और दूसरी चीज़ों की तलाश कर सकें|

इसे भी पढ़े: World Cup 2019 INDvsPAK: पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप एड में किया विंग कमांडर ‘अभिनंदन’ का ‘इस्तेमाल’ Watch Video

Advertisement