इंडियन क्रिकेट टीम को मिला नया बैटिंग कोच, जानिए किसे मिली गेंदबाजी व फील्डिंग कोच की जिम्मेदारी

0
333

अब टीम इण्डिया के बैटिंग कोच बदल गए हैं इसके तहत इंडियन क्रिकेट टीम को  नया बैटिंग कोच मिल गया है वहीं जानकारी देते हुए बता दें कि, अब भारतीय टीम के कोच संजय बांगर की जगह पूर्व सलामी बल्लेबाज विक्रम राठौर टीम इंडिया के नए बल्लेबाजी कोच  घोषित कर दिए गए है | इसी के  साथ जान लीजिये कि,  गेंदबाजी व फील्डिंग कोच की जिम्मेदारी किसे सौंपी गई हैं तो बता दें कि, अब भरत अरुण  और आर श्रीधर उम्मीद के मुताबिक क्रमश: गेंदबाजी कोच और फील्डिंग कोच बने रहेंगे।

Advertisement

इसे भी पढ़े: भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पर फैसला आज – शाम 7 बजे होगा ऐलान

एमएसके प्रसाद की अगुआई वाली सीनियर राष्ट्रीय चयन समिति ने इन तीनों नामो की सिफारिश सपोर्ट स्टाफ के इन तीनों पदों के लिए की थी| इसके बाद जब तीनों वर्गो में इन तीनो नामों ने अपना नाम शीर्ष पर दर्ज किया तो बाद में उन्हें अब इस पदों पर नियुक्त कर दिया जाएगा।

वहीं अब राठौर के बारे  में बीसीसीआइ के सीईओ राहुल जौहरी ने कहा, ‘विक्रम राठौर के पास पर्याप्त अनुभव है और हमें (कोच के रूप में) उनके कौशल पर विश्वास है। यदि उनके साथ कोई हितों का टकराव है तो हम उन्हें उसे घोषित करने को कहेंगे।’

दूसरी तरफ चयन समिति की सिफारिशों के मुताबिक, मौजूदा बल्लेबाजी कोच संजय बांगर दूसरे और इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज मार्क रामप्रकाश तीसरे स्थान पर रहे। जौहरी ने कहा, ‘टीम प्रबंध का अपना नजरिया था, लेकिन इससे आगे बढ़ते हुए हमें लगा कि सपोर्ट स्टाफ में कुछ नए चेहरों की जरूरत है।’

इसे भी पढ़े: भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो टेस्ट मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट आज

Advertisement