Home Sports भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पर फैसला आज – शाम 7...

भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच पर फैसला आज – शाम 7 बजे होगा ऐलान

0
489

आज का दिन भारतीय क्रिकेट के लिए बहुत ही अहम माना जा रहा है, क्योंकि आज 16 अगस्त को भारतीय क्रिकेट टीम के मुख्य कोच का ऐलान किया जायेगा| वर्ल्ड कप-1983 के विजेता कप्तान कपिल देव की अगुआई वाली तीन सदस्यीय क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) आज 6 उम्मीदवारों का इंटरव्यू लेगी। मीडिया के मुताबिक, शाम 7 बजे तक नए हेड कोच का ऐलान हो जाएगा। वर्तमान कोच रवि शास्त्री को अपना पद बरकरार रखने की प्रबल संभावना मानी जा रही है। 

ये भी पढ़े: टीम इंडिया के मुख्य कोच पद के लिए 2000 से भी ज्यादा आए आवेदन

टीम इंडिया के अगले कोच के लिए आज सुबह से ही चयन प्रक्रिया जारी हो चुकी है। पूर्व कप्तान कपिल देव की अगुवाई वाली क्रिकेट सलाहकार समिति (सीएसी) भारतीय टीम के कोच के लिए साक्षात्कार ले रही है। कपिल के अलावा समिति में भारतीय महिला टीम की पूर्व कप्तान शांता रंगास्वामी और पुरूष टीम के पूर्व कोच अंशुमान गायकवाड़ शामिल हैं। 

क्रिकेट एडवाइजरी काउंसिल सीएसी आज शाम तक चयनित उम्मीदार की घोषणा करेगी। बता दें, कि भारतीय टीम के कोच के लिए 6 नामों को शार्टलिस्ट किया गया है, जिसमें मौजूदा कोच रवि शास्त्री, रोबिन, लालचंद राजपूत, माइक हेसन, टॉम मूडी और फिल सिमंस शामिल हैं। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है, कि वर्तमान कोच शास्त्री का ही कार्यकाल आगे बढ़ सकता है, क्योंकि  वह कप्तान विराट कोहली की भी पसंद हैं।

ये भी पढ़े: पी.वी. सिंधु ने फोर्ब्स लिस्ट में बनाई जगह, कमाई के मामले में सानिया और सायना को छोड़ा पीछे