पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के मौके पर बाघों की संख्या पर जारी की रिपोर्ट, जानिए देश में कुल कितने टाईगर है

0
565

पीएम मोदी ने अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के मौके पर बाघों की संख्या पर रिपोर्ट जारी की है। अब देशभर में बाघों की संख्यों को लेकर आंकड़ा जारी हो गया है। नए आंकड़ों के मुताबिक, देश में बाघों की संख्या 2967 पहुंच गई हैं। दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस पर ऑल इंडिया टाइगर एस्टीमेशन 2018 जारी किया। इसके मुताबिक 2014 के मुकाबले बाघों की संख्या में 741 इजाफा हुआ है|

Advertisement

इसे भी पढ़े : कर्नाटक में येदियुरप्पा सरकार ने बहुमत किया हासिल, विपक्ष ने नहीं की वोटिंग की मांग

मोदी जी ने बाघों की संख्या पर रिपोर्ट जारी करते हुए कहा, ‘आज, हम बाघ की रक्षा के प्रति अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं। सिर्फ घोषित बाघ जनगणना के परिणाम हर भारतीय को खुश करेंगे। 9 साल पहले सेंट पीटर्सबर्ग में यह निर्णय लिया गया था, कि बाघों की आबादी को दोगुना करने का लक्ष्य 2022 होगा। हमने इस लक्ष्य को 4 साल पहले पूरा कर लिया है।’

उन्‍होंने बताया कि, 2014 में भारत में प्रोटेक्टेड एरियाज की संख्या 692 थी जो 2019 में बढ़कर अब 860 से ज्यादा हो गई है। साथ ही कम्युनिटी रिज़र्व की संख्या भी साल 2014 के 43 से बढ़कर अब सौ से ज्यादा हो गई है।’

पीएम मोदी ने कहा कि, आज हम गर्व के साथ कह सकते हैं कि भारत करीब 3 हज़ार टाइगर्स के साथ दुनिया के सबसे बड़े और सबसे सुरक्षित Habitats में से एक है, लेकिन हमें सहअस्तित्व को भी स्वीकारना होगा और सहयात्रा के महत्व को भी समझना होगा। बीते पाँच वर्षों में जहां देश में Next generation Infrastructure के लिए तेजी से कार्य हुआ है, वहीं भारत में फारेस्ट कवर भी बढ़ रहा है। देश में प्रोटेक्टेड एरियाज की संख्या में भी वृद्धि हुई है।

इसे भी पढ़े: उन्नाव रेप पीड़िता की सड़क हादसे का मुद्दा संसद में गरमाया, विपक्ष ने कहा – साजिश के तहत हुआ हादसा

Advertisement