उन्नाव रेप पीड़िता की सड़क हादसे का मुद्दा संसद में गरमाया, विपक्ष ने कहा – साजिश के तहत हुआ हादसा

0
395

उत्तर प्रदेश के उन्नाव रेप कांड की पीड़िता की इस समय हालत काफी गंभीर हैं| बता दें, कि रविवार 28 जुलाई को पीड़िता अपने वकील, अपनी चाची और मौसी के साथ जेल में बंद अपने चाचा से मिलने जा रही थी तभी अचानक सामने से एक ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी जिसमें सवार चार लोगो में से पीड़िता और वकील की हालत काफी गंभीर बनी हुई हैं, वहीं पीड़िता की चाची और मौसी की मौत हो गई है|

Advertisement

इसे भी पढ़े: उन्नाव रेप पीड़िता की कार को ट्रक ने मारी टक्कर, हादसे में चाची-मौसी की मौत

बता दें कि, पीड़िता ने वर्ष 2017 में उन्नाव से बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर पर बलात्कार करने का आरोप लगाया था। इसके बाद सीएम की शख्ती पर सेंगर को हिरासत में लिया गया था और वो अभी भी जेल में बंद हैं लेकिन इसके बावजूद भी पीड़िता के परिवार की मुश्किलें कम नहीं हुई बल्कि पीड़िता के परिवार वालों को लगातार धमकियां मिलने लगीं। इसी दौरान पीड़िता के पिता की पुलिस हिरासत में पिता की मौत हो गई।

पिता को उन्नाव जिला जेल से इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उनकी मौत हो गई। इसके बाद इस मामले में सीएम योगी आदित्यनाथ ने आश्वासन देते हुए कहा था, कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होगी। पीड़िता के पिता की हत्या के मामले में सीबीआई ने अपनी चार्जशीट में विधायक सेंगर के भाईके साथ-साथ 5 लोगों का नाम शामिल किये थे| 

वहीं अब पीड़िता के साथ एक और दर्दनाक हादसा हो गया है, जिसमें पीड़िता खुद अस्पताल पहुंच चुकी हैं और हालत काफी नाजुक बनी हुई है| वहीं इस हादसे को विपक्ष एक बनी बनाई साजिश बता रहें हैं| 

इसे भी पढ़े: Kathua Case: पीड़िता को न्याय दिलाने के बाद, वकील दीपिका सिंह ने ऐसे जाहिर की खुशी

Advertisement