IRCTC में ePayLater के जरिये अब करा सकेगे बिना पैसों के ट्रेन टिकट

आपने ट्रेन का सफर तो तय किया ही होगा | ट्रेन के लम्बे सफर के लिए लोग पहले से ही टिकट बुक करवाते है | अभी तक टिकट बुक करते समय आपके अकाउंट में पैसे होने आवश्यक थे, लेकिन इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कार्पोरेशन (IRCTC) ने भारतीय रेलवे की ट्रेनों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए एक खास ऑफर शुरू किया है, जिसके द्वारा आप बिना पैसे के भी टिकट बुक कर सकते है | IRCTC के इस ऑफर में यदि आपके पास पैसे नहीं है तो आप आप ट्रेन टिकट बुक कर सकते हैं | टिकट का भुगतान करने के लिए IRCTC आपको कुछ दिनों का समय देगा |

Advertisement

ये भी पढ़ें: कोलंबिया के इस गांव में दबा है 680 टन सोना, कीमत लगभग 2.43 लाख करोड़

IRCTC का ऑफर क्या है ?

IRCTC की वेबसाइट www.irctc.co.in पर या IRCTC Mobile App पर आपको टिकट बुक करना है | टिकट बुक करते समय यदि आपके पास पैसे नहीं है तो आपको दो हफ्ते का समय दिया जाएगा | आपको दो हफ्ते के अंदर टिकट का भुगतान करना होगा | इस सेवा के लिए आपको टिकट मूल्य का 3.5 प्रतिशत सर्विस चार्ज देना होगा | अगर आपने दो हफ्ते के अंदर टिकट का भुगतान कर दिया तो आपको किसी भी प्रकार का कोई चार्ज नहीं देना होगा | यदि आप तय समय में भुगतान करते है तो आपकी क्रेडिट लिमिट भी बढ़ाई जाएगी जिसका लाभ आपको भविष्य में मिलेगा |

नोट: IRCTC ने अपने प्रत्येक अकाउंट होल्डर के लिए एक क्रेडिट सीमा तय कर रखी है, इसका अर्थ आपको उस लिमिट के अंदर ही टिकट बुक करना है |

ये भी पढ़ें: क्यों मनाते है शब-ए-बारात, Shab-e-Barat का इस्लाम में क्या है महत्व

Advertisement