Janhvi Kapoor अपनी अगली फिल्म Roohiafza में डबल रोल में आएंगी नजर – जानिए कब होगी रिलीज़

अब बहुत जल्द  Janhvi Kapoor की  फिल्म Roohiafza रिलीज होने वाली है क्योंकि इस फ़िल्म में की शूटिंग जारी कर दी गई है l इस फिल्म में जानवी कपूर के साथ-साथ फिल्म अभिनेता Rajkummar Rao और Varun Sharma की अहम किरदार निभाते हुए नजर आएंगे | Hardik Mehta  इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं l

Advertisement

इसे भी पढ़े: MeToo: नाना पाटेकर के खिलाफ सबूत न मिलने पर मी टू केस से बरी, फिर तनुश्री दत्ता ने कही बड़ी बात

बता दे कि यह फ़िल्म एक horror-comedy है l इस फिल्म के प्रड्यूसर Dinesh Vijan और Mrighdeep Singh Lamba हैं| यह फिल्म गाना गाने वाले भूत पर आधारित हैं l इसमें भूत पहले दुल्हों को गाना गाकर सला देता हैं, और फिर बाद में उनकी दुल्हन पर अपना कब्जा कर लेता है|

फिल्म RoohiAfza में जान्हवी कपूर आपको  डबल रोल में नजर आएंगीl जिनमे से एक का नाम ‘रूही’ होगा और दूसरा नाम ‘अफसाना’ होगा| फिल्म प्रोडूस करनेवाली कंपनी Maddock Films ने सोशल मीडिया पर इस फ़िल्म का ऐलान करते हुए लिखा है कि,’करने आ रहे हैं अटेंशन पर कब्जा, आज से शुरू होती हैं ‘रूहीअफ्ज़ा’l इसके बाद उन्होंने इस फिल्म से जुड़े लोगों को टैग किया हैं|

इस फिल्म का पहला शेड्यूल उत्तराखंड के रुड़की से शुरू किया जाएगा|  वहीं इस फिल्म का निर्देशन राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार से सम्मानित हार्दिक मेहता कर रहे हैl बता दें कि इस फिल्म को उत्तर प्रदेश में भी शूट किया जाएगा| यह फिल्म 20 मार्च 2020 को रिलीज की जाएगी|

इसे भी पढ़े: Saaho Teaser: दिल थमा देने वाला है ‘साहो’ का पहला टीज़र, जबर्दस्त एक्शन में नज़र आये प्रभास

Advertisement