IBPS RRB 2019: Officer Scale & Office Assistant का नोटीफिकेशन हुआ जारी, ऐसे करे आवेदन

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सिलेक्शन (IBPS) के द्वारा सार्वजानिक बैंकों में भर्ती करने के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाता है| बोर्ड ने Regional Rural Banks (RRBs) के लिए विज्ञापन जारी किया है| इच्छुक अभ्यर्थी इसके लिए आवेदन कर सकते है| पदों की संख्या 12 हजार से अधिक है| आवेदन की प्रक्रिया 18 जून 2019 से प्रारम्भ की जाएगी| अभ्यर्थी इसके लिए 4 जुलाई 2019 तक ही आवेदन कर सकते है|

Advertisement

ये भी पढ़ें: RRB NTPC Admit Card 2019: अगले हफ्ते से rrbonlinereg.in पर कर सकते प्रवेश पत्र डाउनलोड

इस भर्ती परीक्षा के द्वारा ऑफिस असिस्टेंट के 7373, ऑफिसर स्केल-1 के 4856 ,ऑफिसर स्केल-2 के 1746 , ऑफिसर स्केल 3 के 207 पदों को भरा जायेगा | इस परीक्षा का प्रवेश पत्र जुलाई 2019 में जारी कर दिए जाएंगे, अधिक जानकारी के लिए आप आधिकारिक वेबसाइट पर https://www.ibps.in/wp-content/uploads/CRP_RRB_VIII_ADVT_15_06_2019.pdf नोटिफिकेशन को देख सकते है |

आवेदन शुल्क

सामान्य/ पिछड़ा वर्ग के लिए –  600 रुपए

SC/ST/PWBD वर्ग के लिए – 100 रुपए

आवेदन कैसे करे ?

आवेदन करने के लिए आपको आधिकारिक वेबसाइट https://www.ibps.in/ पर जाना होगा| यहाँ पर आपको आरआरबी का एक (RRBs) का ऑप्शन दिखाई देगा आपको इस पर क्लिक करना है| इसके बाद आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा|

यहाँ पर आपको Regional Rural Banks (RRBs) Phase IV का ऑप्शन दिया जायेगा आपको इस पर क्लिक करना है |

अब आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा| यहाँ पर आपको ऑनलाइन आवेदन का विकल्प दिया जायेगा आपको यहाँ पर क्लिक करने के बाद आवेदन में पूछी गयी सभी जानकारी को भरना होगा| सभी जानकारी भरने के बाद आपको फाइनल सबमिट पर क्लिक करना है| इस प्रकार से आप आवेदन कर सकते है|

आधिकारिक नोटिफिकेशन => यहाँ पर क्लिक करें

आधिकारिक नोटिफिकेशन => यहाँ पर क्लिक करें (18-06-2019 को एक्टिवेट किया जायेगा)

आधिकारिक वेबसाइट => यहाँ पर क्लिक करें

ये भी पढ़ें: JEE Advanced IIT Roorki Result 2019: आईआईटी रूड़की संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस के परिणाम जारी, यहां देखें

Advertisement