JEE Advanced IIT Roorki Result 2019: आईआईटी रूड़की संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस के परिणाम जारी, यहां देखें


इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) रुड़की के द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा एडवांस का आयोजन किया गया था| आज इस परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है| परीक्षा में भाग लेने वाले छात्र अपना परिणाम जेईई एडवांस्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर विजिट कर के देख सकते है|

Advertisement

ये भी पढ़ें: AIIMS AIIMS MBBS Counselling 2019 : 20 जून से शुरू हो सकती है AIIMS काउंसलिंग, www.aiimsexams.org

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA ) के द्वारा JEE मेन की परीक्षा आयोजित की गयी थी| NTA ने सफल छात्रों की रैंक में सुधार करने के लिए दो बार अवसर दिया था| रिजल्ट के बाद अब 16 जून से काउंसिलिंग शुरू कर दी जाएगी| 27 मई को जेईई एडवांस्ड की परीक्षा आयोजित हुई थी |

रिजल्ट कैसे देखे ?

1.रिजल्ट देखने के लिए आपको इसकी ऑफिशियल वेबसाइट www.jeeadv.ac.in पर जाना होगा |

2.यहाँ पर आपको JEE Advanced Result 2019 का एक लिंक दिखाई देगा | आपको उस पर क्लिक करना है |

3.अब आपको अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य जानकारी को भरना होगा |

4.इसके बाद आपका रिजल्ट ओपन हो जायेगा आप यही से इसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते है |

जेईई एडवांस (JEE Advanced Results 2019) का परिणाम => यहाँ देखे

ये भी पढ़ें: Rajasthan University UG Results 2019: www.uniraj.ac.in पर जारी हुआ स्नातक परीक्षाफल, ऐसे करे चेक

Advertisement