जेट एयरवेज संकट : जेट एयरवेज की फ्लाइट के साथ अब शेयर भी धड़ाम से गिरे

जेट एयरवेज की फ्लाइट के साथ ही अब कंपनी के शेयर भी जमीन पर आ गिरे हैं | मीडिया रिपोर्ट मे आई खबर के आंकड़ों के मुताबिक जेट एयरवेज का शेयर 10 साल के सबसे निचले स्तर पर आ चूका है | जानकारों का कहना है कि मौजूदा भाव पर जेट एयरवेज के शेयर में निवेश से बचना ही बेहतर होगा |

Advertisement

आपको बताते चले कि, 1 अप्रैल के बाद से अब तक जेट एयरवेज के शेयर के दामों में 50 परसेंट से ज्यादा की गिरावट देखी गई है | 22 अप्रैल को जेट एयरवेज का शेयर 126.65 रुपये के निचले स्तर पर पहुंच गया | यह भाव दस साल में सबसे कम बताया जा रहा है |

ये भी पढ़े: विश्व की फर्स्ट महिला पायलट जो पैरों से उड़ाती है प्लेन, और भी हैं कई वर्ल्ड रिकॉर्ड्स

बताया जा रहा है कि अप्रैल 2009 में जेट एयरवेज ने 136 रुपये का निचला स्तर छुआ था | उसके बाद 2009 के दौरान आई आर्थिक मंदी की वजह से जेट एयरवेज के शेयरों में गिरावट दर्ज हुई थी. साथ ही 2009 के मार्च महीने में कंपनी का शेयर अपने लाइफ टाइम निचले स्तर 115.20 रुपये पर पहुंच गया था | एक्सपर्ट बता रहे हैं कि जेट एयरवेज के शेयर में फ्री फाल देखने को मिल रहा है और यह जल्द ही अपने लाइफ टाइम निचले स्तर को भी तोड़ सकता है|

ये भी पढ़े: IRCTC कराएगा New Year पर सिर्फ 45 हजार में Thailand की यात्रा – जानें क्या है प्रोसेस

Advertisement