दुनिया में काम तो सभी लोग करते हैं, और सफलता भी हासिल करते हैं, लेकिन किसी ने इस महिला की तरह काम नहीं किया होगा, जो हाथों के बिना ही इतनी कामयाबी हासिल की है| जेसिका कॉक्स दुनिया की पहली और एकलौती ऐसी महिला हैं, जो हाथों के बिना ही अपने पैरों से प्लेन उड़ाती हैं, उन्होने दुनिया का ऐसा पहला लाइसेंस हासिल किया जो पैरों वाले पायलट को दिया गया|
ये भी पढ़े: प्लेन की सीट पर दिखा ये जिम्नास्टिक का नज़ारा – आप भी देखे
बता दें, कि इनके इसी तरह के और भी रिकॉर्ड हैं, जिसके कारण इनका नाम गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में भी दर्ज है| जेसिका पैरों से प्लेन चलाने के साथ-साथ कराटे और अपने छोटे से छोटे कामों में भी काफी एक्सपर्ट हैं|
इस ख़ास महिला का जन्म 1983 में यूएस के अरिज़ोना में हुआ था, जिनका नाम जेसिका कॉक्स रखा गया था| इनके बचपन से ही हाथ नहीं थे, और जब ये 14 साल की हुई, तो इन्होने अपने नकली हाथों का प्रयोग करना भी बंद कर दिया था| इसके बाद से ही जेसिका अपने सभी काम पैरों से ही करती आ रही हैं| कार चलाने से लेकर, गैस भरना, आंखों में लेंसेस लगाना, स्कूबा डाइविंग और कीबोर्ड पर टाइप करना इस तरह के काम ये अपने पैरों से ही बहुत ही अच्छी तरह से करती रहती हैं| वहीं जेसिका की टाइपिंग स्पीड 25 वर्ड प्रति मिनट है|
अब इनकी उम्र 34 साल है, और ये सर्फिंग, स्कूबा डाइविंग, घुड़सवारी और प्लेन चलानेकी शौकीन हैं| इन्होने 22 साल की उम्र में प्लेन चलाना सीख लिया था और 3 साल के अंतर्गत उन्हें लाइसेंस भी दे दिया गया| इतना ही नहीं जेसिका कॉक्स ने अपनी शादी की अंगूठी भी अपने पैरों में पहनी थी| उनके मंगेतर पैट्रिक चैंबरलेन ने उन्हें रिंग उनके पैर में पहनाई थी|
ये भी पढ़े: IRCTC कराएगा New Year पर सिर्फ 45 हजार में Thailand की यात्रा – जानें क्या है प्रोसेस