Jio GigaFiber Launch: कम्पनी 12 अगस्त को ये 3 सब्सक्रिप्शन प्लान्स कर सकती है पेश

Jio GigaFiber Launch: इन दिनों Jio GigaFiber ब्रॉडबैंड सेवा टेक्नोलॉजी सेक्टर में सबसे चर्चित विषय बन गया है। कंपनी अब तक यह सेवा पब्लिक बीटा टेस्टिंग के तहत प्रिव्यू ऑफर में प्राप्त कराती आई है। वहीं अब कम्पनी 12 अगस्त को ये 3 सब्सक्रिप्शन प्लान्स पेश कर सकती हैं| वहीं अनुमान लगाया जा रहा है कि, Reliance की 12 अगस्त को होने वाली AGM मीटिंग में इस सेवा के कमर्शियल तौर पर कीमत घोषित की जा सकती है|

Advertisement

इसे भी पढ़े: अब करिए मोबाइल फोन के बिना ही कंप्यूटर से व्हाट्सएप का यूज, आएगा जल्द ही ऐसा नया फीचर

खबरों के मुताबिक, Jio अपनी GigaTV सेवा के साथ DTH TV सेगमेंट में कदम रख सकती है। इसी के साथ, कंपनी बंडल्ड फ्री लैंडलाइन कनेक्शन के साथ अनलिमिटेड कॉल्स की सुविधा भी दे सकती हैं| ऐसा अनुमान है कि, कंपनी कई प्लान्स लेकर आएगी, जिसमे तीनों सेवाओं के एक्सेस के लिए सब्सक्रिप्शन पैक दिया रहेगा। सब्सक्रिप्शन प्लान्स को 3 अलग-अलग भाग में बांटा जा सकता है।

पैक 1: बेसिक 100Mbps कनेक्शन

इस प्लान में Jio केवल  ब्रॉडबैंड सेवा यूजर्स को देने सक्षम हो सकता है। इसमें यूजर्स को न्यूनतम 100Mbps की स्पीड दी जा सकती है। वहीं अनुमान है, कि इसे लगभग 500 रुपये प्रति महीने के आस-पास की कीमत के साथ लॉन्च किया जा सकता है।  

पैक 2: बेसिक कनेक्शन + TV सेवा

दूसरे प्लान में यूजर्स को ब्रॉडबैंड सेवा के साथ सेट-टॉप बॉक्स के माध्यम से GigaTV सेवा का एक्सेस प्राप्त हो सकता है। GigaTV अनुमान के मुतबिक, IPTV सेवा पर आधारित होगा। इसका मतलब यह है, कि GigaTV चैनल्स स्ट्रीम करने के लिए इंटरनेट पर निर्भर होगा। इस प्लान की कीमत Rs 600 के आस-पास तय की जा सकती है, और इस प्लान को Triple Play Plan का नाम दिए जाने की संभावना है|

पैक 3: बेसिक कनेक्शन + TV सेवा + IoT  

तीसरे प्लान की कीमत 1000 रूपये के आस-पास तय की जा सकती है। इस प्लान में यूजर्स को ब्राडबैंड सेवा के साथ GigaTV सब्सक्रिप्शन ऑफर देगी| इसी के साथ IoT कंट्रोलर डिवाइस भी इसमें एड होने संभावना है। यह यूजर्स को घर पर स्मार्ट एप्लाइंसेज जैसे की स्मार्ट बल्ब्स, स्मार्ट टीवी आदि को कंट्रोल करने में राहत प्रदान कर सकती है|

इसे भी पढ़े: MG Hector : एक महीने में बिकी 1500 SUV, 28 हजार से भी अधिक यूनिट की बुकिंग

Advertisement