सुप्रीम कोर्ट में अयोध्या मामले पर सुनवाई आज , मध्यस्थता पैनल ने सौंपी रिपोर्ट

Ayodhya Land Dispute Case: गुरुवार 1 अगस्त को अयोध्या राम जन्मभूमि मामले में सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित मध्यस्थता कमेटी ने अपनी सीलबंद रिपोर्ट सुप्रीम कोर्ट में दाखिल कर दी है| मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट की संविधान पीठ इस रिपोर्ट पर शुक्रवार 2 अगस्त को दोपहर दो बजे सुनवाई करेगी और रिपोर्ट देखने के बाद सुप्रीम कोर्ट तय करेगा की मुख्य मामले की सुनवाई कब से की जाए|

Advertisement

इसे भी पढ़े: सुप्रीम कोर्ट का आया अयोध्या मामले पर बड़ा फैसला – देखिये क्या कहा

जानकारी देते हुए बता दें कि, आज शुक्रवार 2 अगस्त को अयोध्या में राम जन्मभूमि- बाबरी मस्जिद भूमि विवाद’ पर सुप्रीम कोर्ट  विचार करेगा और इसके साथ ही न्यायालय फैसला का देगा कि, मामले में सुनवाई की जाए अथवा मध्यस्थता प्रक्रिया जारी रखी जाए|

वहीं 18 जुलाई को चीफ जस्टिस रंजन गोगोई की अध्यक्षता वाली पांच सदस्यीय संविधान पीठ ने तीन सदस्यीय मध्यस्थता समिति से कहा था कि, मध्यस्थता कार्यवाही के परिणामों के बारे में 31 जुलाई या एक अगस्त तक अदालत को सूचित करें, ताकि वह मामले में आगे बढ़ सके| बता दें, कि इन दिनों समिति के अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश एफएमआई कलीफुल्ला हैं| कहा जाता है कि, कलीफुल्ला समिति ने बंद कमरे में हुई मध्यस्थता कार्यवाही के बारे में बृहस्पतिवार 1 अगस्त को सीलबंद लिफाफे में रिपोर्ट सौंपी हैं|  

इसे भी पढ़े: अयोध्या मामले की सुनवाई : राम जन्मभूमि विवाद पर सुप्रीम कोर्ट ने मध्यस्थता से हल निकालने की दी पेशकश

Advertisement