काम की खबर : JRF, SRF का स्टाइपेंड 20 प्रतिशत तक बढ़ा, जानें अब प्रतिमाह कितनी मिलेगी आपको राशि

स्रोत: इन्टरनेट फोटो

केंद्र सरकार ने जूनियर रिसर्च फेलो (JRF) और सीनियर रिसर्च फेलो (SRF) को मिलने वाले स्टाइपेंड में नये नियमों के तहत बढ़ोत्तरी कर दी है। अब उन्हें पहले से अधिक स्टाइपेंड दिया जाएगा | मीडिया रिपोर्ट्स से प्राप्त जानकारी के मुताबिक जेआरएफ उम्मीदवारों के स्टाइपेंड में प्रति माह 20 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी कर दी गई है।

Advertisement

बता दें कि इसके पहले इन उम्मीदवारों को प्रति माह 25 हजार रूपये दिए जाते थे | जोकि अब बढ़ाकर 31 हजार रुपये कर दिए गये हैं अब उम्मीदवारों को प्रति माह 31 हजार रूपये प्राप्त होंगे | वहीं जिन उम्मीदवारों के पास दो साल का वर्क एक्सपीरियंस है, उन्हें अब 35 हजार रुपये प्रति माह प्राप्त होंगे |

इससे पहले जेआरएफ और एसआरएफ का स्टाइपेंड 2014 में रिवाइज कर दिया गया था लेकिन, वहीं अब रिसर्च एसोसिएट का स्टाइपेंड भी 47 हजार से बढ़ाकर 54 हजार रुपये प्रतिमाह कर दिया गया है । केंद्र सरकार द्वारा इस नये नियम को 1 फरवरी 2019 से लागू माना जायेगा  |

इसके अतिरिक्त केंद्र सरकार ने केंद्रीय विश्वविद्यालयों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों के वेतन में 7वां वेतनमान लागू होने से बढ़ोत्तरी कर दी है | सरकार ने सोमवार को भत्तों एवं विशेष भत्तों को भी मंजूरी प्रदान कर दी थी ।

Advertisement