Home Entertainment कबीर सिंह मूवी रिव्यू जानिए क्या ख़ास है इस फिल्म में

कबीर सिंह मूवी रिव्यू जानिए क्या ख़ास है इस फिल्म में

0
447

इन दिनों शाहिद कपूर की फ़िल्म कबीर सिंह को लेकर काफी चर्चा चल रही है| बता दें, कि शाहिद कपूर की यह फ़िल्म सुपरहिट तेलुगू फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ का ऑफिशियल हिंदी रीमेक है। मूल फिल्म में शाहिद की भूमिका विजय देवारकोंडा ने बखूबी निभाया था। इस फ़िल्म के डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा हैं, जिन्होंने अपनी फ़िल्म के शाहिद कपूर को काबिल समझा हैं|

इसे भी पढ़े: TMC सांसद एक्ट्रेस Nusrat Jahan ने रियल लाइफ में रचाई शादी, देखें शादी का Video

फिल्म की कहानी

इस फ़िल्म में कबीर सिंह नशे की हालत में घर से निकल जाता है, और बर्बादी की कगार पर पहुंच चुका एक होनहार सर्जन होता है। इसके बाद कहानी फ्लैशबैक में चली जाती है, जहां मालूम होता है, कि कबीर एक ऐसा शख्स है जो अपने गुस्से पर काबू नहीं रख सकता है, लेकिन वह एक ऐसा मेडिकल स्टूडेंट होता है, जो टॉपर होने के साथ-साथ फुटबॉल का चैंपियन भी है, मगर इतना अधिक गुस्सा आने के कारण किसी के भी सिर या हाथ-पैर तोड़ देना उसके लिए बहुत ही आम बात होती है। इन्हीं हरकतों की वजह से उसे कॉलेज से निकाल दिया जाता है। इसके बाद वह कॉलेज छोड़ने वाला ही होता है, कि उसकी जिंदगी में  कुछ बदलाव हो जाता है।

https://www.instagram.com/p/BykkIVUnGop/?utm_source=ig_embed

कबीर कॉलेज कैंपस में प्रीति सिक्का (कियारा अडवानी) जैसी 19 साल की मासूम, खूबसूरत और सिंपल लड़की से सामना होता है, और उससे पहली ही नजर में प्यार हो जाता है| कबीर उस लड़की से ऐसा प्यार कर बैठते है, कि वह कॉलेज में ऐलान कर देता है, कि प्रीति उसकी है और उसकी तरफ आंख उठाकर देखने वाले की वह आंखें फोड़ देगा।

अब कबीर मेडिकल कॉलेज के हॉस्टल में प्रीति की परछाई बन जाता है, और खुद सर्जन बनकर प्रीति को डॉक्टर बनने में  मदद करता है| उसी बीच हालत कुछ ऐसे हो जाते है, कि रुढ़िवादी परिवार के दबाव और कबीर के गुस्से के कारण प्रीति की शादी दूसरी जगह कर दी जाती है। उसके बाद कबीर सेल्फ डिस्ट्रक्शन की ऐसी हदें पार कर देता है, जो एक आम लड़का कभी न करता होगा |

फिल्म में संगीत

फिल्म का संगीत और बैकग्राउंड म्यूजिक दमदार है। संगीतकार सचेत-परंपरा के संगीत में ‘बेखयाली’ गाना रेडियो मिर्ची टॉप ट्वेंटी चार्ट में पांचवें पायदान पर है और मिथुन का संगीतबद्ध गीत, ‘तुझे कितना चाहने लगे’ ग्यारहवें नंबर पर है। 

इस फ़िल्म के निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा हैं, और फ़िल्म ‘कबीर सिंह’ एक लव स्टोरी पर आधारित है, निर्देशक ने कबीर के रूप में शाहिद को इस फ़िल्म में ओवर प्रॉटेक्टिव, ओवर ऑब्सेसिव, हिंसक, नशे और सेक्स का आदि दिखाया है| ऐसा अनुमान है, कि लोगों को यह फ़िल्म काफी पसंद आएगी|

इसे भी पढ़े: अदा शर्मा का हैरतअंगेज लाठी स्टंट का वीडियो हो रहा वायरल Watch Video