SSC GD Result 2019: आ गये हैं सभी कॉन्सटेबल जीडी के रिजल्ट, यहाँ है डायरेक्ट लिंक आप भी करें चेक

SSC GD Result 2019: एसएससी जीडी की परीक्षा देने वाले अभ्यर्थियों का अब इन्तजार खत्म हो गया है,  क्योंकि स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने कॉन्सटेबल जीडी भर्ती परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं| इस परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपना रिजल्ट वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर देख सकते है|

Advertisement

इसे भी पढ़े: स्तुति खंडवाला ने कर डाला कमाल एक साथ क्रैक किया NEET, JEE और अमेरिका के मैसाचुसेट्स इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी (MIT) का एंट्रेंस एग्जाम

जानकारी देते हुए बता दें, कि स्टाफ सेलेक्शन कमीशन ने पिछले वर्ष ही कॉन्सटेबल (जनरल ड्यूटी) के 54, 953 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया था| इसके बाद  52 लाख 20 हजार 335 लोगों ने इन पदों के लिए आवेदन किया था| वहीं कॉन्सटेबल भर्ती परीक्षा का आयोजन 11 फरवरी से 11 मार्च तक रुका हुआ था|

ऑनलाइन ऐसे देखे अपना रिजल्ट

1.इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थी अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले वेबसाइट ssc.nic.in पर जाएँ

2.इसके बाद दिए गए लिंक पर क्लिक करें

3.फिर अभ्यर्थी के सामने एक विंडो खुलकर आएगी जिसमें अभ्यर्थी अपना रोल नंबर और माँगी गई सारी जानकारी भरें

4.इसके बाद अभ्यर्थी का रिजल्ट उनकी स्क्रीन पर आ जाएगा

5.अभ्यर्थी अपना रिजल्ट देखने के बाद उसे डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट निकाल सकते हैं

SSC GD Result 2019 डायरेक्ट लिंक से करें चेक

1.सीएपीएफएस में कॉन्सटेबल, एनआईए, एसएसएफ और असम राइफलमैन परीक्षा 2018 – (for Ladies SSF only) (List-I) =>  Direct Link

2.सीएपीएफएस में कॉन्सटेबल, एनआईए, एसएसएफ और असम राइफल में राइफलमैन परीक्षा 2018 –  स्टेट/यूजी वाइस महिला अभ्यर्थियों की लिस्ट => Direct Link

3.सीएपीएफएस में कॉन्सटेबल, एनआईए, एसएसएफ और असम राइफल में राइफलमैन परीक्षा 2018 – महिला (बॉर्डर डिस्ट्रिक्ट एरिया) – Direct Link

4.सीएपीएफएस में कॉन्सटेबल, एनआईए, एसएसएफ और असम राइफल में राइफलमैन परीक्षा 2018 -महिला (Naxal/ Militancy District Area) (List-IV) => Direct Link

5.सीएपीएफएस में कॉन्सटेबल, एनआईए, एसएसएफ और असम राइफलमैन परीक्षा 2018 – देश भर में भर्ती के लिए (NIA and SSF) (List-V) => Direct Link

6.सीएपीएफएस में कॉन्सटेबल, एनआईए, एसएसएफ और असम राइफल में राइफलमैन परीक्षा 2018 – पुरुष (स्टेट/यूजी – जनरल डिस्ट्रिक्ट एरिया (List-VI) => Direct Link

7.सीएपीएफएस में कॉन्सटेबल, एनआईए, एसएसएफ और असम राइफल में राइफलमैन परीक्षा 2018 –  पुरुष (बॉर्डर डिस्ट्रिक्ट एरिया के लिए (List-VII) => Direct Link

8.सीएपीएफएस में कॉन्सटेबल, एनआईए, एसएसएफ और असम राइफल में राइफलमैन परीक्षा 2018 –  पुरुष (Naxal/ Militancy District Area (List-VIII) => Direct Link

इसे भी पढ़े: UP Polytechnic Result 2019: आ गया रिजल्ट प्रयागराज के राहुल और लखनऊ की स्मृति अव्वल, अब 27 से काउंसिलिंग शुरू

Advertisement