TMC सांसद एक्ट्रेस Nusrat Jahan ने रियल लाइफ में रचाई शादी, देखें शादी का Video

0
869

 एक्ट्रेस से नेता बनने वाली नुसरत जहां ने अब अपनी जिंदगी में आगे बढ़ते हुए अपने नए सफ़र  की शुरुवात की है| जानकारी देते हुए बता दें, कि बुधवार 18 जून को बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां ने बिजनेसमैन निखिल जैन से तुर्की में शादी के बंधन में बंधी है| नुसरत जहां की शादी के खास मौके पर उनके साथ परिवार के सदस्य और कुछ खास दोस्त भी शादी में शामिल हुए थे|

Advertisement

इसे भी पढ़े: एक्ट्रेस पूजा बत्रा ‘टाइगर ज़िंदा है’ के एक्टर नवाब शाह को कर रही हैं डेट – वायरल हुई Photos

View this post on Instagram

Towards a happily ever after with @nikhiljain09 ❤️

A post shared by Nusrat (@nusratchirps) on

नुसरत जहां ने अपनी शादी की फोटो ट्विटर अकाउंट पर भी शेयर की है, शेयर की गई फोटो में  निखिल जैन के साथ नजर आ रही हैं| नुसरत जहां ने अपने शादी में लोकप्रिय डिजाइनर सब्यासाची मुखर्जी का डिजाइन किया हुआ लहंगा पहना हुआ है|

एक्ट्रेस और तृणमूल कांग्रेस की सांसद नुसरत जहां ने अपनी शादी की फोटो ट्विटर पर भी शेयर करते हुए  लिखा ‘निखिल जैन के साथ खुशियों के सफर पर ‘ फोटो में नुसरत जहां के अलावा निखिल जैन भी शेरवानी में काफी सुन्दर लग रहें हैं|

View this post on Instagram

#thenjaffair #NusratJahan wedding 💗💗

A post shared by Star Golpo (@stargolpo) on

रेड लहंगे में नुसरत जहां और व्हाइट शेरवानी में निखिल जैन, दोनों का लुक काफी अच्छा लग रहा है| शादी की खास रस्म के बाद नुसरत जहां और निखिल जैन का रिसेप्शन 4 जुलाई को कोलकाता में होगा, जिसमें बंगाली कलाकारों के साथ नेताओं के शामिल होने की भी संभावना हैं|

इसे भी पढ़े: अदा शर्मा का हैरतअंगेज लाठी स्टंट का वीडियो हो रहा वायरल Watch Video

Advertisement