मंगलवार 12 जून को पाकिस्तान में बजट पेश किया गया है| वहीं बजट पेश होने से एक दिन पहले सोमवार 11जून को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने लोगों से गुजारिश करते हुए कहा, ‘आप सभी से मेरी अपील है, कि संपत्ति घोषित स्कीम में हिस्सा लें| इसी के साथ इमरान खान ने कहा कि, पिछले 10 साल में पाकिस्तान का कर्ज 6 हजार अरब से बढ़कर 30 हजार अरब रुपये तक पहुंच गया है| उन्होंने कहा कि अगर आप टैक्स नहीं देते तो हम देश को आगे नहीं ले जा सकेंगे| 30 जून के बाद आपको यह मौका नहीं मिलेगा|
इसे भी पढ़े: इमरान खान ने अपनी पाकिस्तानी टीम को भारत से मैच पर दिया ये सन्देश – आप भी पढ़े
आगे कहा कि, जो हम सालाना टैक्स जमा करते हैं, जो है तकरीबन 4 हजार अरब रुपया, उसमें से आधा टैक्स इन कर्ज की किस्तें अदा करने में जाती है| जो बाकी पैसा बचता है उसमें यह मुल्क अपने खर्चे पूरा नहीं कर सकता है| इसी के साथ कहा कि पाकिस्तान बदकिस्मती से दुनिया का ऐसा देश है, जहां दुनिया में सबसे कम टैक्स दिया जाता है, लेकिन उन चंद मुल्कों में से हैं, जो सबसे ज्यादा खैरात देते हैं| अगर जज्बा आ गया तो कमसे कम हम 10 हजार अरब रुपया हर साल इकट्ठा कर सकते हैं| अगर हम टैक्स नहीं देंगे तो अपने मुल्क को ऊपर नहीं उठा सकते| हमें अपने आप को बदलना पड़ेगा|
पाकिस्तान प्रधानमंत्री ने कहा कि, अल्लाह कुरान में कहता है कि मैं कभी किसी कौम की हालत नहीं बदलता, जब तब वह कौम खुद अपनी हालत बदलने की कोशिश नहीं करता | इसी के साथ कहा कि 30 जून तक आपके पास वक्त है, कि अपनी संपत्ति, बेनामी संपत्ति, बेनामी बैंक अकाउंट को घोषित करें| 30 जून के बाद आपको यह मौका नहीं मिलेगा| आज सरकार के पास ऐसी जानकारी है, जो पहले की सरकारों के पास नहीं थी, इसलिए इस स्कीम का फायदा उठाएं और पाकिस्तान को फायदा दें | अपने बच्चों का भविष्य ठीक करें और मौका दें कि हम लोगों को गुरबत से निकाले|
इसे भी पढ़े: पाक PM इमरान खान ने फोन पर प्रधानमंत्री मोदी से क्या इच्छा जताई – अभी जानिए यहाँ से