World Cup 2019 INDvsPAK: पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप एड में किया विंग कमांडर ‘अभिनंदन’ का ‘इस्तेमाल’ Watch Video

World Cup 2019 INDvsPAK: पाकिस्तान के बालाकोट में हुए एयर स्ट्राइक में विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान की बहादुरी के चर्चे आज भी लोगों के जुंबा रहते हैं| बता दें कि इस महान कमांडर के चर्चे  भारत के साथ-साथ सारी दुनिया में छाए पड़े हुए है| वहीं अब  पाकिस्तान भी इसी लिस्ट में शामिल हो गया है| बता दें कि, विंग कमांडर से पाकिस्तान इस तरह प्रभावित हो गए, कि पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप एड में  विंग कमांडर ‘अभिनंदन’ का ‘इस्तेमाल’ किया है|

Advertisement

इसे भी पढ़े: पीएम मोदी ने विंग कमांडर अभिनंदन पर कही ये बात तो, बॉलीवुड एक्ट्रेस ने गुस्से में दिया जवाब

आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में भारत और पाकिस्तान के बीच 16 जून को लीग मुकाबला होगा | इसी दौरान सोशल मीडिया पर एक पाकिस्तानी विज्ञापन तेजी से वायरल हो रहा है| इस वायरल हुए वीडियो में वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के लुक में एक पाकिस्तानी मॉडल क्रिकेट पर बात करता नजर आ रहा है, वहीं पाकिस्तानी मीडिया वर्ल्ड कप 2019 के लिहाज से इस विज्ञापन को अच्छे से भुना भी रहा है|

विज्ञापन में दिख रहे मॉडल को अभिनंदन का लुक दिया गया है, उसने विंग कमांडर जैसी मूंछे भी लगा रखी हैं| कस्टडी के दौरान विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान ने जिस अंदाज में पाकिस्तानी आर्मी के सवालों का जवाब दिया था, ये मॉडल भी उसी अंदाज में बोल रहा है| वीडियो में मॉडल अभिनंदन के अंदाज़ में चाय पीता भी नज़र आ रहा है| हालांकि, कस्टडी के दौरान जारी हुए वीडियो में विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान काफी शांत दिख रहे थे| वहीं इस नए विज्ञापन में अभिनंदन पाकिस्तानी मॉडल काफी डरा हुआ और कुछ चिड़चिड़ा सा नज़र आ रहा है|

इसे भी पढ़े: विंग कमांडर अभिनंदन को दिया जायेगा ये पहला “अहिंसा पुरस्कार”

Advertisement