पाक PM इमरान खान ने फोन पर प्रधानमंत्री मोदी से क्या इच्छा जताई – अभी जानिए यहाँ से

0
337

एक बार फिर मोदी के पीएम बनने के बाद मोदी को उन्हें लगातार बधाई दी जा रहीं हैं| वहीं पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से बात की और दोनों देशों के लोगों की बेहतरी के लिए मिलकर काम करने की अपनी इच्छा प्रकट की है| यहां विदेश कार्यालय ने जानकारी देते हुए बताया है, कि लोकसभा चुनावों में प्रधानमंत्री मोदी की प्रचंड जीत पर इमरान ने पिछले दिनों ट्वीट करके भी बधाई दी थी|

Advertisement

इसे भी पढ़े: चुनाव आयोग द्वारा हटा ली गई आचार संहिता, अब फिर से शुरू हो सकेंगे विकास कार्य

पाकिस्तान के विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैसल ने कहा, कि इमरान खान ने लोकसभा चुनावों में भाजपा की जीत पर मोदी को बधाई देते हुए कहा कि, दक्षिण एशिया में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए अपनी इच्छा दोहराते हुए वे इन उद्देश्यों को आगे ले जाने के लिए प्रधानमंत्री मोदी के साथ मिलकर काम करने के प्रति आशान्वित हैं|

फैसल ने कहा कि, इमरान ने इच्छा जताई कि अपने लोगों की बेहतरी के लिए दोनों देश मिलकर काम करें | भारत के लोकसभा चुनावों के नतीजे पाकिस्तान के लिए काफी अहम हैं, क्योंकि नई सरकार भारत-पाकिस्तान संबंधों के रुख को तय करेगी| पुलवामा आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के संबंध बहुत खराब दौर से गुजर रहे हैं| बीते अप्रैल में इमरान ने कहा था, कि यदि मोदी की पार्टी भाजपा आम चुनावों में दोबारा जीत हासिल करती है, तो भारत के साथ शांति वार्ता और कश्मीर मुद्दा सुलझाने की बेहतर संभावनाएं होंगी|

इससे पहले इमरान खान ने ट्वीट करते हुए कहा था, ‘मैं भाजपा और सहयोगियों की चुनावी जीत पर प्रधानमंत्री मोदी को बधाई देता हूं| दक्षिण एशिया में शांति, प्रगति और समृद्धि के लिए उनके साथ काम करना चाहता हूं|’  

इसे भी पढ़े: चुनाव में ट्विटर पर भी छाए योगी, बने 3 लाख नए फालोअर

Advertisement