कर्नाटक में सियासी हलचल हुई तेज, मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने, कहा- BJP विधायक का दावा कल शाम तक गिरने वाली है सरकार

कर्नाटक अभी कुछ समय से सियासी हलचल का माहौल काफी शांत बना हुआ था, लेकिन वहीं अब कर्नाटक में सरकार गिराने के लिए ‘ऑपरेशन लोटस’ का डर गठबंधन सरकार को एक फिर हलचल मचाने लगा है| कर्नाटक में सियासी हलचल के तेज हो जाने पर मुख्यमंत्री एचडी कुमार स्वामी ने मंगलवार 18 जून को भाजपा पर उनकी पार्टी के एक विधायक को घूस देने की कोशिश करने का आरोप लगाया है| वहीं रामनगर में एक गांव में जनसभा को संबोधित करते हुए कुमार स्वामी ने कहा कि, सरकार गिराने के लिए निरंतर प्रयास हो रहा है और कौन इसके पीछे है? वह उसे जानते हैं |

Advertisement

इसे  भी पढ़े: सपा सांसद शफीकुर्रहमान ने कहा, वंदे मातरम इस्‍लाम के खिलाफ – तो नारों से गूंजने लगी संसद

अपने दावे के समर्थन में मुख्यमंत्री ने कहा कि, जब वह रामनगर से बिदादी जा रहे थे, तो सोमवार रात ग्यारह बजे के करीब उनके एक विधायक ने उनसे बात की मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया, ‘विधायक ने कहा कि आधे घंटे पहले भाजपा के एक नेता ने उन्हें फोन किया| नेता ने कहा, कि कल शाम तक सरकार गिरने वाली है | ‘उस नेता ने कहा कि कांग्रेस और जेडीएस के नौ विधायक पहले ही हस्ताक्षर कर चुके हैं, यदि वह (विधायक) सहमत होते हैं, तो उनके ठिकाने पर 10 करोड़ रुपये पहुंचा दिए जाएंगे|’

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘यह लगातार जारी है. सरकार गिराने के लिए उन्होंने (भाजपा)धन तैयार रखा है |’ कुमारस्वामी ने  उस विधायक का बिना नाम लिए ही निशाना साधा, और भाजपा के उस नेता का नाम बताया जिसने उनसे संपर्क किया था| भाजपा प्रवक्ता जी मधुसूदन ने कहा कि मुख्यमंत्री बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं|

इसी के साथ कुमारस्वामी ने कहा, ‘मैं वादा करता हूं कि आपकी उम्मीदों को पूरा करूंगा | मैं हर रोज जिस दर्द  से गुजर रहा हूं, उसे बयां नहीं कर सकता| मैं आपके साथ इस बांटना चाहता हूं, लेकिन नहीं कर सकता, लेकिन प्रदेश के लोगों की हर समस्या को दूर करने की जरूरत है. मेरे पास सरकार को सुचारू रूप से चलाने की जिम्मेदारी है|’

इसे भी पढ़े: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जन्मदिन पर बधाइयों का सैलाब, PM मोदी ने भी ऐसे दी बधाई

Advertisement