दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल कोई न कोई विवाद के कारण चर्चा का विषय बने रहते है, इस बार यह 20 मार्च 2019 को किये गए ट्वीट के कारण चर्चा में है, इन्होंने 20 मार्च को एक ट्वीट किया था, जिसमें हिन्दू धर्म के ‘स्वास्तिक’ चिन्ह के पीछे आप पार्टी के चुनाव चिह्न ‘झाड़ू’ को दौड़ते दिखाया गया है|
ये भी पढ़े: कांग्रेस आम आदमी पार्टी से गठबंधन पर अंतिम निर्णय आज
इस ट्वीट पर भारतीय जनता पार्टी ने कड़ी आपत्ति की है और इसकी शिकायत चुनाव आयोग से की गयी है, बीजेपी ने आरोप लगाया है, कि केजरीवाल हिन्दू धर्म की भावनाओं को ठेस पंहुचा रहे है, इससे धार्मिक उन्माद और सांप्रदायिक तनाव पैदा हो सकता है|
दिल्ली बीजेपी के एक प्रतिनिधिमंडल ने शनिवार को पार्टी नेता विजेंद्र गुप्ता के नेतृत्व में दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी से मुलाकात की और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के खिलाफ ट्विटर के कथित दुरुपयोग और आचार सहिंता के उल्लंघन के लिए सख्त कार्रवाई करने की मांग की है|
अरविन्द केजरीवाल के ट्वीट पर कई नेताओं ने आपत्ति की है, इनके इस ट्वीट के विरोध में ट्विटर पर ही कई लोगों ने केजरीवाल के लिए अपमानजनक शब्दों का प्रयोग किया है, उसमे से एक व्यक्ति ने एक फोटो शेयर की है, उसमे ‘स्वास्तिक’ चिन्ह आग से अरविन्द केजरीवाल पर प्रहार कर रहा है, अरविन्द केजरीवाल झाड़ू लेकर भाग रहे है और केजरीवाल की पैंट में आग लगी हुई है, इसके आलावा एक वीडिओ भी शेयर किया जा रहा है, जिसमें अरविन्द केजरीवाल को थप्पड़ मारते हुए दिखाया गया है|
ये भी पढ़े:दिल्ली में बीजेपी का चलेगा डिजिटल रथ, ट्विटर चौपाल भी लगेगी