KEAM Entrance Exam Result 2019: आ गई अब एडमिशन रैंक लिस्ट – यहाँ से ऐसे देखे

केरल इंजीनियरिंग एंट्रेंस टेस्ट 2019 रैंक लिस्ट ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी कर दी गई है| इसके साथ ही कमिश्नर ऑफ एंट्रेंस एग्जामिनेशन का रिजल्ट भी जारी कर दिया गया है। इंजीनियरिंग रैंक, मेडिकल और आर्किटेक्चर रैंक में एग्जाम रैंक को विभाजित किया गया है। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट www.cee-kerala.org पर जाकर रैंक लिस्ट चेक कर सकते हैं|

Advertisement

ये भी पढ़े: CLAT Answer Key 2019 : फाइनल आंसर की हुई जारी, यहाँ से ऐसे करें चेक

केईएएम 2019 की परीक्षा 23 अप्रैल को केरल के अलावा 14 शहरों में आयोजित की गई थी| केईएएम 2019 एंट्रेंस एग्जाम में फॉर्मेसी के लिए कुल 64795 और इंजीनियरिंग के लिए 90,233 स्टूडेंट्स शामिल हुए थे| केईएएम 2019 की परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों को रैंक के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा|

ऐसे डाउनलोड करें रैंक लिस्ट
1.विभाग की आधिकारिक वेबसाइट cee-kerala.org पर जाएं
2.यहां होम पेज पर ‘KEAM engineering rank list’  पर क्लिक करें 
3.आपको एक नए पेज पर री डायरेक्‍ट किया जाएगा
4.यहां एक पीडीएफ खुलेगी, आप इसे डाउनलोड कर सकते हैं 

KEAM Entrance Exam Result 2019 => यहाँ देखे  

ये भी पढ़े: SBI recruitment 2019: SBI में 500 पदों पर भर्ती का मौका, 2 लाख ज्यादा मिलेगी सैलरी

Advertisement