SBI recruitment 2019: SBI में 500 पदों पर भर्ती का मौका, 2 लाख ज्यादा मिलेगी सैलरी

0
388

SBI recruitment 2019: बेरोजगार  घूम रहें अभ्यर्थी बहुत जल्द अच्छी नौकरी पाने के लिए आवेदन करें| बता दें, कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने अलग-अलग पोस्ट्स के लिए कुल 500 वैकेंसी निकाली हैं| अब इन पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों के पास बहुत अधिक समय नहीं बचा हैं| इन  सभी पोस्ट्स पर  आवेदन के लिए अभ्यर्थी के पास 1 दिन का समय शेष रह गया है| एप्लीकेशन प्रोसेस की अंतिम तिथि 12 जून 2019 है| जारी की गई ये वैकेंसी हेड (प्रोडक्ट, इन्वेस्टमेंट & रिसर्च), सेंट्रल रिसर्च टीम, रिलेशनशिप मेनेजर, कस्टमर रिलेशनशिप एग्जिक्यूटिव और अन्य के लिए है  सभी जानकारी प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी को sbi.co.in पर जाना रहेगा|

Advertisement

इसे भी पढ़े: CLAT Answer Key 2019 : फाइनल आंसर की हुई जारी, यहाँ से ऐसे करें चेक

SBI recruitment 2019: पोस्ट डिटेल्स

– हेड (प्रोडक्ट, इन्वेस्टमेंट & रिसर्च)- 1 पोस्ट

– सेंट्रल रिसर्च टीम (फिक्स्ड इनकम रिसर्च एनालिस्ट)- 1 पोस्ट

 -रिलेशनशिप मेनेजर, रिलेशनशिप मेनेजर (ई-वेल्थ), रिलेशनशिप मेनेजर – 486 पोस्ट्स

– रिलेशनशिप मेनेजर (टीम लीड)- 20 पोस्ट्स

– कस्टमर रिलेशनशिप एग्जिक्यूटिव- 66 पोस्ट्स

-ज़ोनल हेड सेल्स (रिटेल) (ईस्टर्न ज़ोन)- 1 पोस्ट

– सेंट्रल ऑप्रेशन टीम सपोर्ट- 3 पोस्ट्स

– रिस्क & कॉम्पलीएंस ऑफिसर- 1 पोस्ट

ऐसे  करें अप्लाई

इन पदों के लिए इच्छुक उम्मीदवार  https://bank.sbi/careers और https://www.sbi.co.in/careers पर जाकर ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरें |

एजुकेशन क्वालीफिकेशन

1.इसमें आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी हेड (प्रोडक्ट, इन्वेस्टमेंट & रिसर्च)- देश की किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएट होना अनिवार्य है |

2.सेंट्रल रिसर्च टीम (फिक्स्ड इनकम रिसर्च एनालिस्ट)- मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से MBA/PGDM किये हो

3.रिलेशनशिप मेनेजर, रिलेशनशिप मेनेजर (ई-वेल्थ), रिलेशनशिप मेनेजर (NRI), रिलेशनशिप मेनेजर (टीम लीड), कस्टमर रिलेशनशिप एग्जिक्यूटिव, ज़ोनल हेड सेल्स (रिटेल) (ईस्टर्न ज़ोन), सेंट्रल ऑप्रेशन टीम सपोर्ट- किसी भी सरकारी या मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट होना जरूरी है |

4.रिस्क कॉम्पलीएंस ऑफिसर- मान्यता प्राप्त सरकारी यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएट

 सेलेक्शन क्राइटएरिया

इसमें आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का सेलेक्शन इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा| उम्मीदवार को  सेलेक्शन के लिए इंटरव्यू लेटर  मेल के माध्यम से भेजा जाएगा और इसके साथ ही ये लेटर ऑफिशियल वेबसाइट पर भी अपलोड भी कर दिया जाएगा| इसके बाद इंटरव्यू में पाए नंबरों के आधार पर ही मेरिट लिस्ट तैयार होगी|

सैलरी

– हेड (प्रोडक्ट, इन्वेस्टमेंट & रिसर्च)- 80 से 99.62 लाख

– सेंट्रल रिसर्च टीम (फिक्स्ड इनकम रिसर्च एनालिस्ट)- 25 से 45 लाख

– रिलेशनशिप मेनेजर- 6 से 15 लाख

-रिलेशनशिप मेनेजर (ई-वेल्थ)- 6 से 15 लाख

-रिलेशनशिप मेनेजर (NRI)- 6 से 15 लाख

– रिलेशनशिप मेनेजर (टीम लीड)- 10 से 28 लाख

– कस्टमर रिलेशनशिप एग्जिक्यूटिव- 2 से 3 लाख

– ज़ोनल हेड सेल्स (रिटेल) (ईस्टर्न ज़ोन)- 25 से 45 लाख

– सेंट्रल ऑप्रेशन टीम सपोर्ट- 10 से 15 लाख

– रिस्क & कॉम्पलीएंस ऑफिसर- 22 से 27 लाख

ऑनलाइन आवेदन करनें हेतु => यहाँ क्लिक करे

इसे भी पढ़े: Kbose 11th Result 2019: आ गया है रिजल्ट यहाँ डायरेक्ट लिंक से देख सकते हैं

Advertisement