केजरीवाल सरकार ने दिल्‍ली के किरायेदारों को दिया बड़ा तोहफा, सस्ती बिजली के लिए लगेंगे प्रीपेड मीटर

0
424

आज बुधवार 25 सितंबर को आम आदमी पार्टी की सरकार ने चुनावी दांव चलते हुए लोगों को बड़ी राहत का ऐलान किया है| दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने राजधानी में रहने वाले किराएदारों को सस्ती बिजली देने के लिए प्रीपेड मीटर लगवाने का फैसला किया है| इस योजना के लागू हो जाने के बाद सभी किराएदार मकान मालिक की एनओसी का इंतजार किए बगैर ही बिजली का अलग मी‍टर लगवा सकेंगे और दिल्‍ली में लागू सस्‍ती बिजली दरों का लाभ भी प्राप्त कर सकेंगे|

Advertisement

इसे भी पढ़े: केंद्रीय मंत्री का बड़ा खुलासा – ‘फ्री मेट्रो यात्रा’ पर संसद में केजरीवाल सरकार सवालों के घेरें में

केजरीवाल ने प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में ऐलान किया, ‘हमने मुख्यमंत्री किराएदार बिजली मीटर योजना बनाई है, प्रीपेड मीटर किराएदारों के यहां लगाए जाएंगे| जो चार्जेज नॉर्मल लोगों के लगते हैं उन्हें भी वही देने होंगे| रेंट एग्रीमेंट की कॉपी और उस पते का आईडी प्रूफ देना होगा| इसके लिए तीन नंबर दे रहे हैं, इसकी होम डिलीवरी है|

1.Bses yamuna 19122

2.Bses rajadhani 19123

3.Tata 19124200

इसी के साथ अरविंद ने कहा कि, ‘इसमें तीन हजार रुपये सिक्‍योरिटी डिपॉजिट है| अगर मकान मालिक अलग मीटर के लिए नहीं मानते हैं, तो इसके लिए लोगों को मकान मालिक के पास जाने की जरूरत नहीं है, उन्‍हें सीधे सरकार की ओर से दिए गए इन टोल फ्री नंबरों पर फोन करना होगा|

इसे भी पढ़े: CM केजरीवाल ने ODD-EVEN को लेकर किया यह बड़ा ऐलान, जानिए कब से लागू होगा नियम

Advertisement