स्वामी चिन्मयानंद मामले में गिरफ्तार छात्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया जेल

0
289

आज बुधवार 25 सितंबर को सुबह लगभग साढ़े नौ बजे एसआइटी ने पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद पर यौन शोषण और दुष्कर्म का आरोप लगाने वाली एसएस लॉ कॉलेज की एलएलएम छात्रा को रंगदारी मामले में हिरासत में ले लिया।  इसके बाद एसआइटी उस छात्रा को चौक कोतवाली लेकर गई, फिर वहां से उस आरोपी छात्रा को मेडिकल के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया, फिर वहां से निकलने के बाद एसआइटी ने छात्रा को कोर्ट में पेश किया|

Advertisement

इसे भी पढ़े: स्वामी चिन्मयानंद पर रेप का आरोप लगाने वाली छात्रा को SIT ने किया गिरफ्तार

बता दें कि, इन दिनों सीजेएम के छुट्टी पर होने की वजह से एसीजेएम कोर्ट में छात्रा को पेश किया गया, जहा कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते हुए छात्रा को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजने के आदेश दिया|  वहीं दूसरी तरफ चिन्मयानंद से पांच करोड़ रुपये मांगने के आरोप में एसआइटी ने मंगलवार 24 सितंबर को विक्रम सिंह व सचिन सेंगर को 95 घंटे की रिमांड पर ले लिया है। इसके बाद इन दोनों आरोपियों को राजस्थान के दौसा ले जाया गया है। वहां से तीसरे आरोपित संजय सिंह का मोबाइल फोन व शर्ट भी बरामद किया गया है|

इससे पहले मंगलवार 24 सितंबर को सुबह लगभग साढ़े दस बजे एसआइटी जेल पहुंची। जहां उसने जेल अधीक्षक को कोर्ट से रिमांड का आदेश दिखाया और इसके बाद सारी औपचारिकताएं पूरी कर विक्रम सिंह उर्फ दुर्गेश व सचिन सेंगर को लेकर एसआइटी जिला अस्पताल लेकर गई, जहाँ दोनों का मेडिकल कराया|   

इसे भी पढ़े: BJP नेता स्वामी चिन्मयानंद 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेजे गए जेल, यहाँ पढ़े पूरी खबर

Advertisement