कुमार विश्वास ने बीजेपी के घोषणापत्र में किस चीज़ का जिक्र होने पर कसा तंज, और क्या कहा- आप भी पढ़े

सोमवार 8 अप्रैल को भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिए हैं इसके अलावा बीजेपी ने अपने घोषणा पत्र में हर बार की तरह इस बार भी राम मंदिर के निर्माण का मुद्दा शामिल किया है इसी के साथ मंदिर निर्माण को लेकर संकल्प भी व्यक्त किया है |

Advertisement

इसे भी पढ़े: मनोहर पर्रिकर के निधन पर कुमार विश्वास ने जताया दुःख, बोले – ईश्वर की कृपा छाया में विश्राम करिए

वहीं इसी मुद्दे को लेते हुए कवि व आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने बीजेपी पर तंज कसा है | इस मशहूर कवि ने कहा है कि राम मंदिर लगातार 32वें साल भी एजेंडे में शामिल किया है. कुमार विश्वास ने अपने ऑफिशियल अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा कि, ”भगवान राम और हम जैसै उनके चरण-अनुरागियों को बधाई कि उनका मंदिर लगातार 32वें वर्ष भी एजेंडे में जगह पा गया है! बोलिए जय सियाराम”

जानकारी देते हुए बता दें कि, इससे पहले भी बीजेपी पार्टी ने 2014 में अयोध्या में राम मंदिर निर्माण मुद्दे को उठाते हुए मंदिर के निर्माण का वादा किया था जो अभी तक पूरा नहीं हो पाया है | वहीं इस बार भी गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने घोषणापत्र जारी करते हुए कहा कि हमारी कोशिश है कि सौहार्दपूर्ण माहौल में मंदिर का निर्माण हो |

इसे भी पढ़े: कुमार विश्वास ने कसा तंज, अरविंद केजरीवाल लोकसभा चुनाव के नतीजे वाले दिन क्या बोलेंगे?

Advertisement