संयुक्त राष्ट्र में पाक-चीन की करारी हार पर कुमार विश्वास ने ली चुटकी, कहा- यूएन से लौटे मुँह लटकाए…

0
379

जम्मू-कश्मीर मामले पर संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) की बंद कमरे की बैठक आयोजित की गई जिसमें पाकिस्तान और चीन के मंसूबे पूरे न हो सके| वहीं अब डॉ. कुमार ने अपने बहुत ही अलग अंदाज में तुकबंदी के माध्यम से पाकिस्तान और चीन, पर निशाना साधा है| कुमार विश्वास ने अपने ट्विटर अकाउंट पर पाकिस्तानी पीएम इमरान खान को टैग करते हुए लिखा, ‘ यूएन से लौटे मुंह लटकाए, पाक चाइना मिलकर गाएं, दोनों किसी को नजर नहीं आएं, चल सिंधु में डूब जाएं…’|

Advertisement

इसे भी पढ़े: कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटाने पर कुमार विश्वास ने किया ट्वीट, कहा – ‘बुआ के भतीजे भिखारी हो गए’

बता दें कि, वैश्विक संस्था की 15 देशों की सदस्यता वाली परिषद के अधिकतर देशों ने इस बात पर जोर दिया कि, यह भारत और पाक के बीच एक द्विपक्षीय मामला है| वहीं शुक्रवार 16 अगस्त को चीन के अनुरोध किये जाने के बाद यह अनौपचारिक बैठक बुलाई गई जो लगभग एक घंटे तक जारी रही थी| सुरक्षा परिषद के 15 सदस्यों में ज्यादातर का कहना था कि, इस चर्चा के बाद कोई बयान या नतीजा जारी नहीं किया जाना चाहिए|

वहीं सूत्रों ने बताया कि, यूएनएससी अध्यक्ष ने चर्चा के बाद कहा, ‘पाकिस्तान द्वारा कश्मीर मुद्दा संयुक्त राष्ट्र में उठाने का कोई आधार नहीं है| इसके अलावा संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि सैयद अकबरूद्दीन ने मीडिया से कहा कि ‘‘यदि राष्ट्रीय बयानों को अंतरराष्ट्रीय समुदाय की इच्छा के रूप में पेश करने कोशिश की जाएगी” तो वह भी भारत का राष्ट्रीय रूख सामने रखेंगे|

इसे भी पढ़े: कर्नाटक की सियासी हलचल पर कुमार विश्वास ने साधा निशाना, कहा – खूँटामुक्त गधों की खरीद-फ़रोख़्त

Advertisement