KVS recruitment 2019: केंद्रीय विद्यालय 7622 भर्ती का रिजल्ट आज kvsangathan.nic.in पर होगा जारी

KVS Recruitment 2019: आज 8 जुलाई को केंद्रीय विद्यालय संगठन 7622 पदों पर हुई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट सुबह लगभग 11 बजे तक जारी कर दिया जाएगा| इस परीक्षा में शामिल अभ्यर्थी अपना रिजल्ट केंद्रीय विद्यालय संगठन की ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाकर देख सकते हैं| इस रिजल्ट की घोषणा मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने की थी। उन्होंने ट्विटर पर कहा था- केन्द्रीय विद्यालय संगठन द्वारा विभिन्न पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की गई परीक्षाओं के शेष परिणाम 8 जुलाई 2019 को घोषित किये जाएंगे। 

Advertisement

इसे भी पढ़े: UP Scholarship 2019 : छात्रवृत्ति के लिए 1 जुलाई से scholarship.up.nic.in पर करें ऑनलाइन आवेदन

बता दें कि इससे पहले मानव संसाधन मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा था- केन्द्रीय विद्यालय संगठन के 7622 पदों के परीक्षा परिणाम एक सप्ताह के अंदर घोषित किये जाएंगे – डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक। 

इन पदों के लिए जारी किया जाएगा रिजल्ट

डिप्टी कमिश्नर (4 पद), वाइस प्रिंसिपल (3 पद), टीजीटी  (3473 पद), पीआरटी (3000 पद), असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर (31 पद), सीनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (269 पद), स्टेनो (ग्रेड II)- 38 पद, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट (684 पद)। 

अभ्यर्थी ऐसे देख सकते हैं रिजल्ट 

1.इस परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी अपना रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट kvsangathan.nic.in पर जाएँ

2.इसके बाद अभ्यर्थी दिए गए लिंक पर क्लिक करें

3.फिर अभ्यर्थी के सामने एक विंडो खुलकर आएगी, जिसमें अभ्यर्थी को अपना रोल नंबर और मांगी गई अन्य जानकारी भरनी रहेगी

4.इसक बाद अभ्यर्थी का रिजल्ट उनकी स्क्रीन पर आ जाएगा

5.अभ्यर्थी अपना रिजल्ट देखने के बाद उसे डाउनलोड करके उसका प्रिंट आउट भी निकाल सकते हैं  

केंद्रीय विद्यालय 7622 भर्ती का रिजल्ट = यहाँ क्लिक करे

इसे भी पढ़े: UP Police Admit Card 2019: आ गया UPPRPB SI, ASI, कंप्यूटर ऑपरेटर भर्ती का एडमिट कार्ड @@uppbpb.gov.in

Advertisement