ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहाद-उल मुस्लिमीन (AIMIM) नेता और असदुद्दीन ओवैसी के छोटे भाई अकबरुद्दीन ओवैसी सोशल मीडिया पर आय दिन अपने विवादित बयानों से चर्चा में रहते हैं | लेकिन अब अकबरुद्दीन ओवैसी की तबीयत खराब होने की खबर सामने आ रही है| बताया जा रहा है कि, हैदराबाद के चंद्रायनगुट्टा में उनपर कुछ लोगों ने हमला किया था, जिसमें वह बाल-बाल बच गए थे, लेकिन उन्हें गंभीर चोटें आ गई थीं|
इसे भी पढ़े: मुलायम सिंह यादव की फिर बिगड़ी तबीयत, मिलने पहुचें सीएम योगी आदित्यनाथ
AIMIM से जुड़े सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, अकबरुद्दीन को इलाज के लिए लंदन लेकर जाया गया है| वहीं AIMIM के चीफ और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने पार्टी के अन्य नेता और कार्यकर्ताओं से अकबरुद्दीन के लिए दुआ मांगने के लिए अपील की है|
जानकारी देते हुए बता दें कि हैदराबाद से सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने शनिवार 8 जून को पार्टी कार्यकर्ताओं को ईद मिलाप के मौके पर संबोधित करते हुए छोटे भाई के लिए दुआ मांगी| उन्होंने कहा, “मैं आपको ईद की मुबारकवाद देता हूं और आपसे प्रार्थना करता हूं कि आप अकबरुद्दीन की सेहत के लिए दुआ करें, वो इलाज के लिए गए हैं| मुझे पता चला है, कि उनकी सेहत एक बार फिर से खराब हो गई है. अल्लाह उन्हें महफूज रखें और उनकी सेहत ठीक रखें |”
इसके अलावा आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री जगन मोहन रेड्डी ने भी ट्वीट करते हुए अकबरुद्दीन की सेहत में जल्द सुधार की कामना की है|
इसे भी पढ़े: रामदेव की तीन बच्चे वाली टिप्पणी पर भड़क उठे असदुद्दीन ओवैसी और ये कहा