लोकसभा चुनाव 2019: दूसरे चरण में कहां-कहां होगी वोटिंग जानिये पूरी डिटेल्स यहाँ

अब 2019 लोकसभा चुनाव की तरीखों को ऐलान कर दिया गया है | रविवार को चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव तारीखों का ऐलान किया है | ये लोकसभा चुनाव 7 चरणों में पूरे किये जायेंगे, इसके साथ ही सारे देश में चुनाव आचार संहिता भी लागू कर दी गई है । 2019 में इस बार नई सरकार के लिए 90 करोड़ वोटर अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे | अब आपको बता दे कि 18 अप्रैल को दूसरे चरण में मतदान कहाँ – कहाँ होंगे|

Advertisement

इसे भी पढ़े: लोकसभा चुनाव 2019:पांचवें फेज में इन 7 राज्यों में होगा चुनाव

लोकसभा चुनाव 2019 के दूसरे चरण के लिए 13 राज्यों की 97 लोकसभा सीटों पर 18 अप्रैल को वोट डाले जायेंगे| 19 मार्च को इस दूसरे चरण के लिए नोटिफिकेशन जारी होगा। इसके साथ ही नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 26 मार्च तक रहेगी | वहीं दूसरे चरण के नामांकनों की जांच 27 मार्च को की जायेगी और 29 मार्च तक नामांकन वापस किये जाने का प्रवधान रखा गया है |  

दूसरे चरण में कहां-कहां कितनी सीटों पर होगी वोटिंग

लोकसभा चुनाव दूसरे चरण में असम की 5, बिहार की 5, छत्तीसगढ़ की 3, जम्मू-कश्मीर की 2, कर्नाटक की 14, महाराष्ट्र की 10, मणिपुर की 1, ओडिशा की 5, तमिलनाडु की सारी सीटों पर 39, त्रिपुरा की 1, उत्तर प्रदेश की 8, पश्चिम बंगाल की 3 और पुदुचेरी की एक सीट के लिए वोटिंग कराई जायेगी।  इन सीटों के लिए वोटिंग 18 अप्रैल को कराई जाएगी |

इसे भी पढ़े: चुनाव के दौरान सोशल मीडिया पर होगी तेज़ नज़र

Advertisement