लोकसभा चुनाव में भारी मतों से विजयी होने के बाद देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार 24 मई को बीजेपी के वरिष्ठ नेता लाल कृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी से मुलाकात करने के लिए गए | वहां पहुंचकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबसे पहले दोनों नेताओं से आशीर्वाद लिया | इस दौरान उनके साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी मौजूद थे | पहले दोनों ने लाल कृष्ण आडवाणी से मुलाकात की और इसके बाद मुरली मनोहर जोशी के घर गए |
इसे भी पढ़े: आजमगढ़ लोकसभा रिजल्ट 2019: आजमगढ़ सीट से कौन जीता, अखिलेश यादव या निरहुआ ?
बता दें कि पीएम मोदी से मुलाकात के बाद मुरली मनोहर जोशी ने कहा, ‘हमने पार्टी बनाई, नींव का पत्थर रखा, जो पेड़ लगाया था उसमें अब फल लग रहे हैं | अब उनकी जिम्मेदारी बढ़ गई है | एक बात साफ है कि देश के पास विकल्प था | मजबूत सरकार बनाने के लिए बीजेपी और मोदी के अलावा उनके पास कोई विकल्प नहीं था | विपक्ष कथा नहीं लिख पाया | मेरी सिर्फ एक ही उम्मीद है कि पार्टी अपनी क्षमताओं का सर्वोत्तम उपयोग करते हुए काम करके दिखाएगी |’
वहीं लाल कृष्ण आडवाणी से मुलाकात करने के बाद पीएम मोदी ने कहा, ‘बीजेपी की यह शानदार जीत इसलिए संभव हुई है क्योंकि आडवाणी जैसी महान शख्सियत ने दशकों तक पार्टी को खड़ा किया और लोगों को एक नया नरेटिव दिया |’ वहीं पीएम ने बीजेपी के वरिष्ठ नेता मुरली मनोहर जोशी की तारीफ करते हुए कहा, ‘डॉ मुरली मनोहर जोशी स्कॉलर और बुद्धिमान हैं | भारतीय शिक्षा पद्धति में उनका योगदान अविस्मरणीय है | उन्होंने बीजेपी और कई कार्यकर्ताओं को मजबूत बनाने के लिए काम किया | इन कार्यकर्ताओं में मैं भी शामिल हूं | उनसे सुबह मुलाकात की और उनकी दुआ मांगी |’
इसे भी पढ़े: मुजफ्फरनगर लोकसभा रिजल्ट 2019, मुजफ्फरनगर सीट से कौन जीता, चौधरी अजित सिंह या संजीव बालियान