भारत में ऑटोमोबाइल के क्षेत्र में अपना लोहा मनवाने वाली कंपनी मारुति सुजुकी ने एक बड़ी घोषणा की है| जिससे ऑटोमोबाइल क्षेत्र में बहुत बड़ा असर देखने को मिल सकता है| कंपनी ने अपनी घोषणा में कहा है कि वह 1 अप्रैल 2020 से वह डीजल कार का निर्माण नहीं करेगी| इससे डीजल इंजन से सम्बंधित उद्योग भारी मात्रा में प्रभावित होने का अनुमान लगाया जा रहा है| कंपनी ने हाल ही में BS-VI कंप्लायंट इंजन के साथ बलेनो और ऑल्टो को लांच किया है| कंपनी ने यह भी कहा है, कि अच्छी डिमांड होने पर डीजल इंजन को रिइंट्रोड्यूस किया जा सकता है|
ये भी पढ़ें: Hyundai Venue ला रही नई इलेक्ट्रिक एसयूवी , जानिए इसके नए फीचर्स के बारे में
डीजल इंजन बंद करने का कारण
BS-VI नॉर्म्स के मुताबिक डीजल इंजन को अपग्रेड करने में काफी लागत आ रही है| लागत अधिक लगने के कारण कारे महंगी होती जा रही है, जिससे इनकी सेल पर बहुत ही बुरा असर पड़ रहा है| कंपनी ने यह भी कहा, कि मांग बढ़ने पर 1.5 लीटर डीजल इंजन को रिइंट्रोड्यूस किया जा सकता है| कंपनी के इस फैसले में लाइट कमर्शियल वीइकल्स को भी शामिल किया गया है। अब ये वीइकल्स CNG पावरट्रेन के साथ बाजार में उतारे जायेंगे|
मारुति सुजुकी इंडिया के चेयरमैन आरसी भार्गव ने कहा है, कि ‘1 अप्रैल 2020 से हम डीजल कार नहीं सेल करेंगे|’ इस समय कंपनी की कुल सेल में 23 फीसदी सेल डीजल वीइकल्स की होती है| केंद्र सरकार की घोषणा के अनुसार 1 अप्रैल 2020 से सिर्फ BS-VI कम्प्लायंट वीइकल्स ही मैन्युफैक्चर किए जाएंगे|
ये भी पढ़ें: फ्रांस की सुपरकार निर्माता कंपनी बुगाती ने पेश किया दुनिया की सबसे महंगी कार