सनी देओल के राजनीति में आने की वजह फिल्म ‘गदर’ के डायरेक्टर ने बताई – आप भी पढ़े

अभी बहुत जल्द लोकसभा चुनाव के लिए बॉलीवुड के ऐक्टर सनी देओल  23 अप्रैल को भारतीय  जनता पार्टी में शामिल हुए थे| बीजेपी ने सनी देओल को गुरदासपुर लोकसभा सीट से चुनाव मैदान में उतारा है, लेकिन सनी देओल को लेकर काफी लोगों को अचंभव सा लगा है, और सोशल मीडिया पर सनी के लेकर काफी रिएक्शन भी आ रहें हैं | वहीं ‘गदरः एक प्रेम कथा फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने भी उनके राजनीति की वजह बताते हुए कल उनकी पार्टी ज्वाइन की है, और इसी के साथ कल और आज दोनों दिन ही अनिल शर्मा ने ट्वीट किया है |

Advertisement

ये भी पढ़े: वाराणसी से प्रियंका नहीं अजय राय होंगे कांग्रेस के उम्मीदवार सस्पेंस हुआ ख़त्म

सनी देओल के राजनीति में आने की वजह बताते हुए अनिल शर्मा ने ट्वीट करते हुए कहा कि ‘लोग पूछ रहे हैं, कि सनी देओल सर राजनीति में क्यों आए| यह गंदी है| यह डार्क है| सनी देओल साफ छवि वाले शरीफ इंसान हैं| राजनीति उनके लिए नहीं है…लेकिन हर अच्छा इंसान यही सोचेगा तो राजनीति को कोई साफ कैसे करेगा…कोई तो चाहिए जो इस अंधेरे से मुक्ति के लिए’ | बता दें, कि अनिल शर्मा और सनी देओल ने काफी सुपरहिट फिल्में दी हैं| 

ये भी पढ़े: चुनाव और वोटिंग को लेकर सैफ अली खान ने क्या कहा -आप भी जानिए

Advertisement