OnePlus ने भारतीय बाजार में एंड्रॉयड टीवी को लॉन्च कर दिया है| कम्पनी ने इसकी लॉन्चिंग दिल्ली में एक इवेंट के दौरान की है| वन प्लस की एंड्रॉयड टीवी की मार्केट में पहली बार ही लांच की जा रही है| यह स्मार्ट टीवी लोगों को इस महीने के अंत में अमेजन पर उपलब्ध होने लगेंगी, इसलिए आप भी जानिये इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में|
इसे भी पढ़े: Xiaomi ने नया स्मार्टफोन Redmi 8A भारत में किया लॉन्च, जानिए इसकी कीमत और फीचर्स
वन प्लस की कीमत और फीचर्स
वन प्लस ने 55 Q1 और 55 Q1 Pro टीवी को भारत में लॉन्च कर दिया है| यदि हम इनकी कीमत की बात करें, तो 55 Q1 की कीमत 69,900 रुपये और 55 Q1 Pro की कीमत 69,900 रुपये तय की गई है| इस टीवी में बेहतरीन कलर गैमट रहेगा| इसमें 55-इंच का QLED display दिया गया है| टीवी को लॉन्च करते हुए कंपनी के को-फाउंडर पीट लाऊ ने कहा कि, “वन प्लस स्मार्टफोन की तरह ही यह टीवी स्मार्ट टीवी की मार्केट में रिवोल्यूशन ला देगी|’
इस टीवी में वर्क लाइफ बैलेंस मोड के के साथ-साथ वनप्लस पे सर्विस का ऐलान भी किया गया है| इसके अलावा यह टीवी एंड्रॉयड 9 पाई रहेगा| इसमें टीवी कंट्रोल करने के लिए स्पेशली ऐप का इस्तेमाल किया गया है| इसमें डॉल्बी एटमॉस और डॉल्बी वर्जन भी सपोर्ट के लिए दिए गए है| यह टीवी देखने में काफी पतला है, और लुक के हिसाब से बेहद प्रीमियम है| इसका रिमोट भी अलग रहेगा जिसमें बटन बहुत कम लगी होंगी| रिमोट में नेविगेशन बटन, वॉल्यूम रॉकर कीज, गूगल असिस्टेंट दिए गए हैं|
इसे भी पढ़े: Xiaomi के दो 5G स्मार्टफोन Mi MIX 4 Alpha और Mi 9 Pro आज हुए लांच